Software Kya Hai : जाने सॉफ्टवेयर किसे कहते है ?

दोस्तों, Software Kya Hai या Software Kise Kahate Hain यह सवाल अक्सर लोगो के मन में बना रहता है जिसके पीछे का कारण यह है की वर्तमान के समय में लगभग सभी कंप्यूटर या स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करते ही करते है और जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो सॉफ्टवेयर का नाम अक्सर हमारे सामने आता है वही से यह सवाल उठता है को आखिर Software Kya Hai और Software Kise Kahate Hain तो आपको बता दे की यह एक बहुत से प्रोग्राम का समूह होता है जिसकी सहायता से हम अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में अपने कार्यों को कर पाते है। 

Software Kya Hai

आपको जानकर हैरानी होगी की सॉफ्टवेयर के बिना कोई भी कंप्यूटर बेकार माना जाता है क्योंकि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और स्मार्टफोन का एक बहुत अहम भाग है जिसके बिना हम किसी भी तरह का Task अपने कंप्यूटर से नहीं करा सकते है, अब आपके मन में इसके बारे में और जिज्ञासा आ गई होगी तो अब आपको ज्यादा सोचने की आवश्यकता नही है।

क्योंकि आज हम आपको अपने लेख में आपके इस बड़े से प्रश्न का उत्तर बहुत सरल शब्दों में देने जा रहे है जिसके अंतर्गत हम आपको न सिर्फ Software Kise Kahate Hain या Software Kya Hai इसके बारे में बताएंगे बल्कि इसके साथ में Difference Between System Software And Application Software In Hindi इसके बारे में भी पूरी जानकारी देंगे। 

Software Kya Hai ( सॉफ्टवेयर किसे कहते है ) 

सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स का एक समूह होता है जो हमको हमारे टास्क को करने के लिए अतिआवश्यक है ऐसे में अगर हमारे Computer या स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर न हो या खराब हो जाए तो हम अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल नही कर पायेंगे, क्योंकि कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर ही होता है जो की कई सारे प्रोग्राम और निर्देशों से मिलकर बना होता है, जो की यूजर को उसके टास्क कैसे पूरे कराने है उसकी जानकारी रखता है।

Software Kise Kahate Hain को अगर हम आसान भाषा में समझे तो कंप्यूटर के वह सभी भाग जिनको हम देखने में समर्थ होते है लेकिन छूने में असमर्थ होते है यानी की अगर हम कंप्यूटर के किसी भाग को सिर्फ देख सकते है उसके हम सॉफ्टवेयर कहते है और जिनको हम देख और छू दोनो सकते है उनको हम हार्डवेयर कहते है। 

अगर हम सॉफ्टवेयर को उदाहरण के रूप में समझे तो हम यह कह सकते है की जिस तरह मानव का शरीर होता है उसमे पैर, हाथ, मुंह और त्वचा को हम हार्डवेयर कहेंगे और वहीं पर हमारे शरीर के दर्द, प्यार , उपकार, दया को हम सॉफ्टवेयर कहेंगे। 

Examples Of Software ( Software के उदाहरण क्या है ? ) 

अगर हम सॉफ्टवेयर के उदाहरण के बारे में चर्चा करें तो हम इनमे कुछ खास नाम जैसे की Notepad, Ms Office, Paint, Antivirus, Web Browser, Google Chrome और WinRar आदि कई सारे अन्य सॉफ्टवेयर है जिनकी हम अपने तरह तरह के टास्क पूरे करने में सहायता लेते है। 

Software Kaise Banate Hain ( सॉफ्टवेयर कैसे बनता है )

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की सॉफ्टवेयर कैसे बनाते है तो आपको बता दे की सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए Programming Languages की सहायता लेनी होती है और जिनको प्रोग्रामिंग भाषा आती होती है वह किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर आसानी से बना पाते है हालांकि प्रोग्रामिंग भाषा को समझने में थोड़ा समय लगता है लेकिन इसकी सहायता से हम तरह तरह के सॉफ्टवेयर बना सकते है, सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली प्रोग्रामिंग भाषा में से C++, HTML, Java, Css, Python, PHP और Kotlin आती है, और इनकी तरह कई सारी अन्य भाषाएं भी होती है, जिनका कार्य अलग अलग होता है। 

What Is Internet In Hindi

Computer Ko Wifi Se Connect Kaise Kare

Types Of Software In Hindi ( सॉफ्टवेयर के प्रकार )

अब आप यह तो समझ गए होंगे की Software Kya Hai और Software Kise Kahate Hain लेकिन अब आपको बता दे की यह कई सारे प्रकार के होते है, जिनमे से आज हम आपको मुख्य तीन सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहे है, जो की निम्नलिखित हैं –

  • System Software
  • Application Software
  • Utility Software

System Software Kya Hai ( सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते है )

यह सबसे बड़ा और सबसे अहम सॉफ्टवेयर होता है क्योंकि इसका कार्य यह होता है की कंप्यूटर में लगे हुए सभी हार्डवेयर जैसे की CPU, MEMORY और मॉनिटर को कंट्रोल करता है और इनके बीच में कम्युनिकेशन कराने में मदद करता है साथ में यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के अंदर सभी प्रोग्राम को व्यवस्थित रूप से चलाने में मदद करता है और इसी की सहायता से हम अपने कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम से आसानी से task करा सकते है।

System Software Kya Hai

अगर हम इसको आसान भाषा में समझे तो हम यह कह सकते है की यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर और इसमें लगे हुए सभी हार्डवेयर को आपस में जोड़ने का और साथ में कार्य करने में मदद करता है।

Examples Of System Software – 

  • Linux
  • Ubuntu
  • Chrome OS
  • MacOS
  • Android
  • Microsoft Windows

Application Software Kya Hai ( एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है ) 

अब हम Application software के बारे में बात करेंगे, तो आपको बता दे की यह सॉफ्टवेयर वह होते है जिन पर यूजर अपने कार्यों को करता है यानी की जब हम अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करते है तो उसके बाद हमको जितने भी प्रोग्राम दिखते है वह सब हमारे Application Software होते है, जिनको तरह तरह के इस्तेमाल के लिए बनाए जाते है और हम अपनी जरूरत के हिसाब से इनका इस्तेमाल करते है।

Application Software Kya Hai

अगर हम इसको आसान भाषा में समझे तो हम यह कह सकते है की वह सॉफ्टवेयर जो की कंप्यूटर और यूजर्स के बीच में संपर्क बनाते है और यह हार्डवेयर से सीधा संपर्क नही बना सकता है हालांकि इसके लिए हमको परमिशन देनी पड़ती है। 

Examples Of Application Software – 

  • Microsoft Word
  • Web Browser
  • Graphics Software
  • Microsoft Excel
  • VLC
  • Windows Media Player
  • Paint 

Utility Software Kya Hai ( यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है )

इसका इस्तेमाल भी हमारे कंप्यूटर के लिए आवश्यक होता है और इसको अगर हम समझे तो हम यह कह सकते है को ऐसे सॉफ्टवेयर जो की सभी Software और Hardware और Computer के Operating System को मैनेज करने में हमारी सहायता करता है और इसकी सहायत से हमारे कई सारे काम आसान से हो जाते है और इसका इस्तेमाल सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है, और यह हमारे कंप्यूटर की कार्य क्षमता को और भी ज्यादा अच्छा कर देता है। 

Utility Software Kya Hai

Examples Of Utility Software – 

  • Antivirus
  • CCleaner
  • Disk Cleanup
  • WinZip
  • Microsoft Defender 
  • Nova backup

Software Ke Kary ( सॉफ्टवेयर के 5 कार्य क्या हैं? )

सॉफ्टवेयर के कई सारे कार्य होते है, जिनमे से मुख्य कार्य कुछ इस प्रकार हैं –

  • यह कंप्यूटर को लॉजिकल और मैथमेटिकल निर्णय लेने में सहायता प्रदान करता है।
  • हम कंप्यूटर का इस्तेमाल इसके सॉफ्टवेयर की सहायता से ही कर पाते है।
  • कंप्यूटर में पाई जाने वाली सभी जानकारी सॉफ्टवेयर से प्राप्त होती है।
  • इसका मुख्य कार्य यूजर और कंप्यूटर के बीच संपर्क स्थापित करना होता है।
  • यह High Level Language को Machine Level Language में बदल देता है। 

Difference Between System Software And Application Software In Hindi 

अब आप सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होता है और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है इसके बारे में तो समझ गए होंगे लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की इसमें क्या अंतर है तो यह निम्नलिखित हैं –

Difference Between System Software And Application Software In Hindi 
System Software Application Software 
इसके बिना हम कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। इसके बिना हम अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है। 
इसको कई सारे कार्यों को एक साथ करने के लिए बनाया जाता है। इसको किसी एक कार्य को करने के लिए बनाया जाता है।
यूजर system Software के साथ इंटरेक्ट नही कर सकता है।यूजर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के साथ इंटरेक्ट कर सकता है।
System Software एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने का कार्य करती है।एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसी task को करने का कार्य करती है।
उदाहरण – Linux, Ubuntu, MacOS उदाहरण – Paint, Microsoft Word, Excel
FAQs: ( Software Kya Hai )

Qus: सॉफ्टवेयर क्या है परिभाषा in Hindi?

Ans: कंप्यूटर का वह भाग जिसको हम सिर्फ देख सकता है, छू नही सकते उसको हैं सॉफ्टवेयर कहते है। 

Qus: सॉफ्टवेयर का उदाहरण क्या है?

Ans: Linux, Android, MacOS यह सब सॉफ्टवेयर के उदाहरण है। 

Qus: सॉफ्टवेयर कैसे बनाया जाता है?

Ans: इसको प्रोग्रामिंग भाषा की सहायता से बनाया जाता है। 

Qus: 3 मुख्य सॉफ्टवेयर प्रकार क्या हैं?

Ans: System Software, Application Software और Utility Software

Qus: पहला सॉफ्टवेयर किसने लिखा था?

Ans: विश्व का सबसे पहला प्रोग्राम एडा लवलेस के द्वारा लिखा गया था। 

Conclusion: ( Software Kya Hai ) 

आज हमने आपको ViP Blogger के अपने लेख की सहायता से सॉफ्टवेयर क्या है और सॉफ्टवेयर किसे कहते है और इसके साथ साथ सॉफ्टवेयर से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जो की हर एक विद्यार्थी को जानना चाहिए, हमने सॉफ्टवेयर के बारे में आपको समझाने की पूरी कोशिश की है।

मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई Software Kya Hai की जानकारी से आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे और यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे Comment की सहायता से उसका उत्तर जान सकते है। 

1 thought on “Software Kya Hai : जाने सॉफ्टवेयर किसे कहते है ?”

Leave a Comment