2023 में Blog Kaise Likhe : जाने Seo Friendly Blog पोस्ट कैसे लिखते है ?

दोस्तों, Blog Kaise Likhe यह सवाल अक्सर लोगो के मन में रहता है, जिसके पीछे की वजह यह है की ब्लॉगिंग के लिए सबसे जरूरी है की आपको Seo Friendly Blog पोस्ट कैसे लिखते है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिससे की आप अपने लिखे हुए ब्लॉग पोस्ट को आसानी से गूगल में रैंक करा कर ट्रैफिक ले सके, लेकिन समस्या यह आती है की जब हम किसी ब्लॉग पोस्ट को लिखते है तब वह रैंक नही करती है, इसके लिए आपको Seo Friendly Blog लिखना चाहिए जो की आपके काम को बहुत आसान बना देगा। 

Blog Kaise Likhe
Blog Kaise Likhe

कई सारे लोग है जो की ब्लॉगिंग की शुरुवात करते है, जिनमे से कई सारे लोग Personal Blog भी बनाते है, लेकिन किसी को भी अच्छा रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है, और वह लगातार अपनी मेहनत को खराब करते जाते है और यदि आप भी ब्लॉगिंग करते है और आपके आर्टिकल भी रैंक नही कर पा रहे है तो आपको ब्लॉग कैसे लिखते है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।

अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम आपको अपने लेख की सहायता से बहुत से बड़े बड़े ब्लॉगर्स की सीक्रेट ट्रिक को बताने जा रहे है और अगर आप उसको अच्छे से फॉलो करते है तो आप भी एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख पाएंगे और अपने ब्लॉग को और भी बेहतर तरीके से लिखकर गूगल में रैंक करा सकते है। 

Contents

Blog Kaise Likhe ( ब्लॉग कैसे लिखे ) 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब भी कोई ब्लॉगिंग की शुरुवात करता है तो वह जब ब्लॉग पोस्ट को लिखने की शुरुवात करता है उस समय वह बहुत सी गलतियां करता है और अपनी मेहनत और समय को बचाने के लिए दूसरे ब्लॉग पोस्ट को कॉपी करते है या फिर वैसा ही लिख देते है।

जिससे न सिर्फ उनकी वह पोस्ट रैंक नही होती है बल्कि इसके साथ में उनकी वेबसाइट भी डाउन चली जाती है इसीलिए जब भी ब्लॉग को लिखने का काम करते है तो हमारी सबसे पहली कोशिश यह होनी चाहिए की हम उसको Plagiarism Free बनाए और उसको Unique बनाए जिससे की हमारी पोस्ट रैंक हो सके। 

आपको बता दे की जितने भी लोग काफी समय से ब्लागिंग कर रहे है वह सिर्फ एक ही बात कहते है और ब्लॉगिंग में भी यह बात प्रसिद्ध है की ” Content Is King ” और फिर यह ब्लॉगिंग में बिल्कुल सत्य है क्योंकि आपका कंटेंट जितना अच्छा होगा आप उतनी ही अच्छी रैंकिंग गूगल में हासिल कर सकते है, और Content को अच्छा बनाने के लिए आपको हम एक या दो नही बल्कि कई सारे तरीके बताने जा रहे है। 

Blog Kaise Likhe ( ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें ) 

जब भी कोई बड़ा ब्लागर किसी ब्लॉग पोस्ट को लिखता है वह उससे पहले कई सारी बातों का ध्यान रखता है, जो की निम्नलिखित हैं –

Blog Kaise Likhe
Blog Kaise Likhe

#1 – Keyword Research करना

जब भी आप किसी ब्लॉग पोस्ट को लिखने जा रहे है तो उससे पहले आपको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करनी चाहिए और अगर आप बिना किसी कीवर्ड रिसर्च के ही किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट को लिखते है तो यह आपको ज्यादा लाभ नहीं दे पाएगा, इसीलिए आपको सबसे पहले Keyword Research करनी है उसके बाद ही अगले चरण में जाना है, इसके लिए आप Semrush और Ahref जैसे Tool का उपयोग भी कर सकते है।

#2 – LSI Research करना 

अब आप जिस Keyword पर ब्लॉग पोस्ट लिखने जा रहे है उसके LSI को ढूंढ लीजिए अगर आपको नही पता है की LSI क्या होता है तो आपको बता दे की ऐसे कीवर्ड जो आपके फोकस कीवर्ड से संबंधित हो उनको ढूंढने के लिए आप Google के सजेशंस या Ahref के Free tool का इस्तेमाल कर सकते है। 

#3 – Competitors के बारे में जानना 

अब सबसे जरूरी यह चरण है क्योंकि इस चरण के बारे में आपको कोई नही बनाता और अगर आपने इस चरण का पालन ध्यान से कर लिया तो आपके लिए Blog Post को रैंक कराना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। 

इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना होता है की जिस कीवर्ड पर आप काम करने जा रहे है उस कीवर्ड पर कौन सी वेबसाइट्स गूगल में रैंक कर रही है और Top 5 के ब्लॉग्स को आपको अच्छे से देखना है, जिसमे आपको यह देखना है की उन्होंने कितने words का आर्टिकल लिखा है, Blog Kaise Likhe हैं, कितनी इमेजेस का उपयोग किया है, कितने विडियोज का इस्तेमाल किया है, कितनी और कौन कौन सी हीडिंग्स बनाई है इन सब बातो का ध्यान आपको रखना चाहिए।

अब आप सोच रहे होंगे की आपको इसमें काफी समय लगेगा लेकिन अगर आप Google Chrome के एक्सटेंशन का उपयोग करेंगे तो वह आपको 1 क्लिक में ही competitors के पोस्ट की पूरी जानकारी दे देगा, इस एक्सटेंशन का नाम Detailed Seo Extension है। 

#4 InfoGraphics तैयार करना 

अब आपको अपने कीवर्ड के बारे में सारी जानकारी हो गई होगी, इसके बाद आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट में इमेजेस का इस्तेमाल तो करना ही करना है और आपको बता दे की अपने ब्लॉग पोस्ट में जितनी अच्छी और अलग इमेजेस से आप यूजर्स को समझाने की कोशिश करेंगे, उतनी देर ही यूजर आपकी साइट पर रहेगा और आपकी पोस्ट को पसंद करेगा जिससे आपकी पोस्ट को गूगल प्रमोट करेगा और आपको अच्छी रैंकिंग मिलेगी। 

अब आप सोच रहे होंगे की अलग इमेज कैसे बनाए तो इसका सबसे अच्छा तरीका यह है की आप Canva जैसी वेबसाइट या ऐप से Infographics के टेम्पलेट का उपयोग कर अपनी इमेज को बनाए जो की बहुत ही unique दिखती है। 

Blog Kaise Likhe ( एसईओ फ्रेंडली ब्लॉग कैसे लिखे ) 

अब आपने ऊपर बताए गए सभी काम कर लिए होंगे तो अब हम आपको बताते की ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है ? जिसके अंदर भी आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए, तब ही आप एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट को लिखकर अपनी पोस्ट को रैंक करा पाएंगे, ये जरूरी बातें निम्नलिखित है – 

Blog Kaise Likhe

#1 – Blog Post Title Optimise कैसे करें ? 

जब भी हम किसी ब्लॉग पोस्ट को लिखते है तो सबसे पहला काम यह होता है की हम उसके लिए एक अच्छा सा टाइटल का चयन करें जिसमे हमारा Focus Keyword आ रहा हो, और इसके साथ में आपको कुछ ऐसे शब्दों या वाक्यों का उपयोग करना है जो ज्यादा बड़े न हो और वह बहुत ज्यादा ही Catchy हो यानी की टाइटल में आपको Powerful Words या Emotions words का उपयोग करके उसको Attractive बनाना है। 

#2 – Blog Post Meta Description Optimise कैसे करें ? 

अब हमारा टाइटल तो तैयार हो गया है और अब इसके बाद हमको अपने ब्लॉग पोस्ट का मेटा डिस्क्रिप्शन तैयार करना है, जिसके अंदर आपको अपने फोकस कीवर्ड को जितना जल्दी ला सके उतना जल्दी अपने किसी वाक्य में प्रयोग करना है लेकिन आपको ध्यान रखना है की आप जानबूझ कर अपने फोकस कीवर्ड का उपयोग न करें।

बल्कि आपको किसी सही वाक्य का प्रयोग करते हुए अपने Focus Keyword का उपयोग करना है और साथ में आपको यह भी कोशिश करनी चाहिए की आपने जो LSI निकाले है उनको भी आप शुरुवात के 150 शब्दों में लाने की कोशिश करें।

लेकिन आपको ध्यान रखना है की आप जबरदस्ती किसी कीवर्ड का उपयोग न करें बल्कि जितने कीवर्ड का आप उपयोग किसी सही वाक्य में कर सकते है उतने ही कीवर्ड का उपयोग करें, और साथ में आपको अपने मेटा डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में यानी की आप किसकी जानकारी देने जा रहे है, उसके बारे में बताए।

#3 – Focus Keyword का सही उपयोग करना 

अब आपको बता दे की आपको ना सिर्फ अपने Meta Description में अपने फोकस कीवर्ड का उपयोग करना है बल्कि इसके साथ में आपको अपने पूरी ब्लॉग पोस्ट में अपने फोकस कीवर्ड को लाना है और आपको हमेशा किसी वाक्य को पूरा करते हुए ही कीवर्ड को लिखना है नही तो जबरदस्ती से अगर आप Focus Keyword का उपयोग करते हैं तो यह आपके seo को खराब कर सकते है।

आपको कोशिश करनी चाहिए की आप जितने शब्दों का आर्टिकल लिखे उतने शब्दों के 1% यानी की अगर आप 1000 words का आर्टिकल लिखे है तो उसमे 10 बार आप अपने Focus Keyword का उपयोग करें और साथ में आपको अपने LSI को भी पूरे लेख में 1 या 2 जगहों पर उपयोग करना है। 

#4 – Headings का सही से उपयोग करना 

अब आपने अपने मेटा डिस्क्रिप्शन को तो लिख दिया होगा, तो अब आपको इसके बाद Headings बनाकर उसको सही हेडिंग नंबर देना होगा, तो आपको बता दे की जो हमारे ब्लॉग पोस्ट का टाइटल होता है वह H1 होता है तो उसके बाद जब आप अपनी पहली हेडिंग को बनाते है तो उसकी H2 बनाना है और अगर आप उस हेडिंग के अंदर कोई सब हेडिंग बना रहे है तो उसको H3 बनाना है और आपकी H2 हेडिंग के अंदर जितनी भी सब हेडिंग होगी उनको H3, H4, H5 बनाना है। 

इसके बाद अगर आप जितनी भी हेडिंग बनाए उसको आप कोशिश करें की H2 बनाए और Sub Headings में आपको H3, H4, H5, H6 का उपयोग करना चाहिए और यही हेडिंग बनाने का सबसे सही तरीका है, जिसका उपयोग सभी बड़े ब्लॉगर्स करते है। 

#5 – Paragraphs को सही से बनाना 

कई सारे लोग Blog Kaise Likhe यह तो बता देते है लेकिन उसमे यह नही बताते है की Paragraphs का कितना बड़ा काम होता है ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए की आप अपने ब्लॉग पोस्ट में जितनी जनकारी दे और उसमे जितने पैराग्राफ का उपयोग करें उसको आपको बड़ा बनाने की जरूरत नही है यानी की आप एक पैराग्राफ में ही सारी जानकर न दे और कोशिश करें की 3-4 लाइंस के बाद अपने पैराग्राफ को बदल ले। 

#6 – Old Keywords का इस्तेमाल करें 

आपको यह भी कोशिश करनी चाहिए की आप अपने आर्टिकल के बीच में पिछले कुछ रिलेटेड आर्टिकल्स के कीवर्ड का उपयोग करें और उसमे उन आर्टिकल की लिंक लगा दे जिसको हम Internal Linking कहते है और यह बहुत जरूरी भी होता है तो आपको इसका ध्यान अवश्य रखना चाहिए। 

#7 – FAQs का सही उपयोग करना 

अब आप जब अपने ब्लॉग पोस्ट को पूरा लिख ले तो इसके बाद आप FAQs का उपयोग करना है, जिसमे आपको LSI का उपयोग करना है और साथ में आप Google के People Ask Question का उपयोग भी कर सकते है, इसके अलावा आप अपने कीवर्ड से जुड़े हुए कुछ अन्य प्रश्नों का उपयोग करें, लेकिन आपको 6 -7 प्रश्न उत्तर का ही उपयोग करना चाहिए। 

#8 – Conclusion का उपयोग अवश्य करें 

अब आपको अंत में निष्कर्ष अवश्य लिखना है, जिसके अंदर आपको अपने फोकस कीवर्ड को लेकर आना है और साथ में अपने निष्कर्ष में भी आपको कुछ जरूरी Related keywords का उपयोग करते हुए, अपने ब्लॉग पोस्ट को अंत करें। 

#9 – External Linking करना

एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें? के अंदर यह भी आवश्यक है की आप अपने पुरे आर्टिकल में कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग करना है, जिसमे आप बाहर की वेबसाइट की लिंक को लगा सके जो की आपकी External Link कहलाएगी और यह आपके Blog Post के लिए बहुत लाभकारी होगी। 

#10 – Bullet Points का सही से उपयोग करें 

अब आपको बता दे की जब भी आप किसी ब्लॉग पोस्ट को लिखे तो उसमे कुछ ऐसी जानकर को लिखे जिसमे आप Bullet Points का उपयोग कर सके, क्योंकि यह seo के लिए बहुत जरूरी होता है और यह आपकी रैंकिंग में बहुत ज्यादा लाभकारी रहता है। 

How Many Words Should The Blog Be? ( ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए? ) 

यह सवाल बहुत से लोगो के मन में आता है और फिर कई सारे लोग Blog Kaise Likhe के उत्तर में यह बताते है की Blog Post को आप कितने भी शब्दों में लिख सकते है, लेकिन ऐसा नही होता है आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए की आप जिस भी कीवर्ड पर ब्लॉग या आर्टिकल लिख रहे है उसकी पूरी जानकारी आप दे और साथ में आपको कोशिश करनी चाहिए की आप 1000 शब्दों से कम का लेख न लिखे हालांकि अगर आप न्यूज जैसे ब्लॉग चलाते है, तो आप उसमे 600 शब्दों का आर्टिकल लिख सकते है। 

कई सारे लोगो का यह प्रश्न होता है की क्या 500 शब्द का ब्लॉग पोस्ट अच्छा है? या क्या 600 शब्द का ब्लॉग अच्छा है? तो आपको बता दे की आपको कम से कम 600 शब्दों का लेख लिखना ही चाहिए। 

How Long Does It Take To Write A Blog ( ब्लॉग लिखने में कितना समय लगता है )

ऐसे सवाल भी कई सारे लोगो के मन में आते है की 1000 शब्द का ब्लॉग लिखने में कितना समय लगना चाहिए? , 750 शब्द का ब्लॉग लिखने में कितना समय लगता है? या 2000 शब्द ब्लॉग पोस्ट लिखने में कितना समय लगना चाहिए? तो आपको बता दे की यह आपकी लिखने की स्पीड पर निर्भर करता है और साथ में इस पर भी निर्भर करता है की आप जिस ब्लॉग को लिख रहे है उसके बारे में आपको जानकारी है या नही। 

हालांकि अगर हम एक अंदाजे की बात करें तो आपको बता दे की 1000 शब्दों का ब्लॉग लिखने में लगभग 45 मिनट का समय लग सकता है। 

Where to Write The Blog in Hindi ( ब्लॉग को कहां पर लिखना चाहिए )

Blog Kaise Likhe यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन अब कई सारे नए Bloggers का यह भी सवाल रहता है की वह अपने ब्लॉग या आर्टिकल को कहां पर लिख सकते है, तो आपको बता दे की इसके लिए कई सारे Apps आते है और अगर आप Laptop या Computer का उपयोग करते है तो उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प यह रहेगा की आप Ms Word का उपयोग करें। 

अगर आप अपने फोन से ही ब्लॉग को लिखना चाहते है तो आप Google Docs का इस्तेमाल कर सकते है जो की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और आसान है, जिसमे ही लगभग सभी ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग को लिखते है। 

इसके बाद अपने आर्टिकल को लिखने के बाद आप WordPress या Blogger पर अपने आर्टिकल को पेस्ट कर दे और फिर उसको Blog Kaise Likhe के इस लेख की तरह Optimise कर ले। 

FAQs: ( Blog Kaise Likhe )

Qus: अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं?

Ans: आप Blogger और WordPress का उपयोग कर सकते है, जो की सबसे अच्छे विकल्प है।

Qus: एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें?

Ans: इसके लिए आपको बताई गई जानकारी का उपयोग सही से करना चाहिए। 

Qus: शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉग कैसे शुरू करें?

Ans: आप शुरुवात में Blogger में अपने ब्लॉग को शुरू कर सकते है, जो की बिलकुल फ्री है। 

Qus: मोबाइल से ब्लॉग कैसे लिखें?

Ans: आप मोबाइल में भी WordPress और Blogger में ब्लॉग लिख सकते है। 

Conclusion: ( Blog Kaise Likhe ) 

आज हमने आपको ViP Blogger के अपने लेख के अंतर्गत Blog Kaise Likhe इसके साथ में कई ऐसी जानकारी दी है जो की आपको ब्लॉग लिखने में और ब्लॉग को रैंक कराने में बहुत लाभकारी होगी और इस लेख को लिखने का हमारा मकसद यह था की आप एक seo Friendly Blog Kaise Likhe के बारे में जान सके और अपने ब्लॉग को अच्छे से लिखकर अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ले सके। 

2 thoughts on “2023 में Blog Kaise Likhe : जाने Seo Friendly Blog पोस्ट कैसे लिखते है ?”

Leave a Comment