WhatsApp Channel Kaise Banaye : ये है 5 Easy Ways

WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel Kaise Banaye:WhatsApp के एक नए अपडेट के अंतर्गत Channel का एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके बाद से ही ज्यादातर लोग सोच रहे है की WhatsApp Channel Kya Hai और WhatsApp Channel Kaise Banaye और फिर आज के समय में Internet बहुत तेजी से फैल रहा है और ऐसे में वर्तमान में कई सारे ऐप्स है जिनकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है जिसमे से एक है WhatsApp भी है, तो आपको बता दे की WhatsApp Channel के इस अपडेट से आने वाले समय में हम इसका अच्छा फायदा भी उठा सकते है और अपनी एक कम्युनिटी बना सकते है। 

जितने भी लोग आज इंटरनेट से जुड़े हुए है वह सब WhatsApp App का इस्तेमाल अपने रोजाना समय में करते है क्योंकि यह हमको काफी सारे ऐसे फीचर्स देता है जो की हमको रोजाना Entertain के साथ साथ लाभ भी पहुंचता है और फिर WhatsApp का सबसे खास फीचर Chat और Status है जो की एक साधारण फीचर है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है लेकिन वहीं पर कुछ लोग Groups बनाकर अपनी एक अलग Community बना रहे है जिससे उनको आने वाले समय में लाभ होगा।

इसी प्रकार से अब WhatsApp New Feature में WhatsApp Channel का फीचर जोड़ा गया है जिसके कई सारे लाभ है लेकिन कई सारे लोगो के इसके बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम आपको अपने लेख की सहायता से WhatsApp Channel Kaise Banaye इसके बारे में बताएंगे और साथ में इसके लाभ के बारे में भी बताएंगे, जिसके लिए आपको हमारे लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

Contents

WhatsApp Channel Kya Hai ( व्हाट्सएप चैनल क्या है ? )

WhatsApp Channel Kaise Banaye इस सवाल का जवाब देने से पहले हम आपको यह बता दे की WhatsApp Channel हालही में व्हाट्सएप का एक नया अपडेट है जिसमे हमको अपना एक Channel बनाने का विकल्प बनता है जिसको हम बनाकर और उसमे मेंबर्स को जोड़कर अपनी एक अलग कम्युनिटी बना सकते है इसके अलावा इसका सबसे खास फायदा यह है की जिस तरह से WhatsApp Group में Admin का नंबर दिखाई देता था वह अब इसमें नही होगा यानी की आप अपना एक ऐसा चैनल बना सकते है जिससे आपकी किसी प्रकार की भी डिटेल मेंबर के पास नही जा पाएगी। 

WhatsApp Channel Kaise Banaye ( व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए ? )

अब आप समझ गए होंगे की WhatsApp Channel Kya Hai ( व्हाट्सएप चैनल क्या होता है ) अब आपके मन में यह सवाल है की इस फीचर का लाभ कैसे उठाए और खुद का व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए तो अब आपको बता दे की इसके लिए आपको कुछ अलग करने की जरूरत नही है बल्कि अपने WhatsApp App के अंदर ही कुछ आसान से चरणों का पालन करना है, जो की निम्नलिखित हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने WhatsApp App को खोलना है।
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • अब यहां पर Update के विकल्प पर जाना है।
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • इसके बाद Channel का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • जहां आपको एक Plus ( + ) का सिंबल दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे – Create Channel और Find Channel
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • जिसमे आपको पहले Option यानी की Create Channel पर क्लिक करना है।
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • अब आपको Continue के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • जिसके बाद आपको Whatsapp Channel का नाम, Description और Profile Photo सेट करनी है।
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • अब आपके सामने Create Channel का विकल्प आ रहा होगा, जिस पर क्लिक करना है।
WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • अब आपका Channel बन चुका है, और अब आप इसका उपयोग कर पाएंगे। 
WhatsApp Channel Kaise Banaye

Apna WhatsApp Channel Manage Kaise Kare ( बनाया हुआ व्हाट्सएप चैनल कैसे ढूंढे ? )

अब आपका WhatsApp Channel तो बन गया होगा लेकिन अगर आपको लग रहा है की आप कहां से Whatsapp Channel Manage कर पाएंगे तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp को ओपन करना है और Update के विकल्प पर जाकर अपने चैनल पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप जिस तरह से अपने Group को मैनेज करते थे उसी तरह से अपने WhatsApp Channel को भी मैनेज कर पाएंगे। 

WhatsApp Channel Kaise Banaye

Benefits Of WhatsApp Channel ( व्हाट्सएप चैनल के लाभ क्या क्या है ? )

WhatsApp Channel Kaise Banaye यह तो आप जान गए होंगे लेकिन अभी आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर WhatsApp Channel Ke Fayde Kya hai तो आपको बता दे की इसके कई सारे लाभ है, जो की निम्नलिखित हैं –

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसकी सहायता से आप अपनी एक अलग Community बनाकर उसमे मेंबर्स को जोड़ सकते है।
  • ज्यादा सदस्य होने के बाद आप इसकी सहायता से आप प्रमोशन भी कर सकते है।
  • इसके जरिए आप किसी एक मैसेज या अपडेट को एक साथ सभी सदस्यों तक सांझा कर सकते है।
  • आप किसी अन्य के चैनल पर जुड़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • इसकी सहायता से आप अपने व्यापार का प्रचार भी करके लाभ कमा सकते है। 
  • आप WhatsApp Channel की सहायता से अपने पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री से जुड़कर जानकारी हासिल कर सकते है। 
  • इसके अंतर्गत आपको WhatsApp News Channel भी मिलेंगे जिससे आप रोज रोज की न्यूज भी पता कर सकते है।
  • इसकी सहायता से अगर कोई Student Study WhatsApp Channel को फॉलो करता है तो वह अपनी पढ़ाई को और बेहतर कर सकता है।

Disadvantage Of WhatsApp Channel ( व्हाट्सएप चैनल के नुकसान क्या हैं ? )

हमने आपको व्हाट्सएप चैनल के फायदे ऊपर बताए है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जिनके बारे में भी आपको पता होना चाहिए, जैसे की अगर आप व्हाट्सएप चैनल बनाते है तो आपको उसमे जानकारी सांझा करते रहना होगा और उससे जुड़े नोटिफिकेशन भी आपके पास आते रहेंगे और यदि आप किसी अन्य के चैनल पर जुड़े है तब भी आपको नोटिफिकेशन से परेशानी हो सकती है साथ में व्हाट्सएप चैनल में दी जाने वाली सभी जानकारी सुरक्षित जानकारी नहीं कहलाती है। 

WhatsApp Channel Delete Kaise Kare( व्हाट्सएप चैनल कैसे हटाएं ? )

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए ( WhatsApp Channel Kaise Banaye ) इसके बारे में तो आप जान गए होंगे लेकिन किसी कारण से अगर आपको लगता है की आपका बनाया हुआ चैनल किसी काम का नही या अन्य किसी कारण से आप अपने चैनल को डिलीट करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा –

WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • सबसे पहले आपको व्हाट्सएप खोलना है।
  • इसके बाद आपको Updates में जाकर, Channel के विकल्प पर जाना है।
  • अब यहां से अपने Channel को खोल ले।
  • इसके बाद आपको अपने चैनल के नाम पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां पर अंत में Delete WhatsApp Channel का विकल्प दिख रहा होगा, जिस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे आपके व्हाट्सएप का नंबर पूछेगा, जिसको भरें।
  • अब Ok पर क्लिक करें, जिससे आपका WhatsApp Channel Delete हो जायेगा। 

WhatsApp Channel Info Kaise Badle ( व्हाट्सएप चैनल की जानकारी कैसे बदले ) 

अगर आपने Create WhatsApp Channel कर लिया है तो आपके मन में यह सवाल आ सकता है की चैनल बनाने के बाद चैनल को अपडेट या उसकी info को किसे बदला जा सकता है तो यह बहुत आसान है, जिसके लिए आपको सिर्फ अपने व्हाट्सएप पर जाकर चैनल के सेक्शन से अपना चैनल को ओपन करना है अब आपको अपने चैनल के नाम पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको Three Dot पर क्लिक करना होगा, यहां Edit के विकल्प पर जाने के बाद आपके सामने आपके Channel की Info आयेगी और जिसको भी आप बदलना चाहते है उस पर क्लिक करें और उसमे बदलाव करके save कर दे,इससे आपके WhatsApp Channel की इनफॉर्मेशन बदल जायेगी। 

WhatsApp Channel Kaise Banaye
WhatsApp Channel Kaise Banaye
WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel Link Share Kaise Kare ( व्हाट्सएप चैनल लिंक कैसे शेयर करें ? )

अगर आपने अपना एक व्हाट्सएप चैनल बना लिया है और अब आप उसकी लिंक को शेयर करके लोगो को जोड़ना चाहते है तो यहां पर आपको व्हाट्सएप ने Link का विकल्प भी दिया है, जिसकी सहायता से आप व्हाट्सएप चैनल को शेयर कर पाएंगे, इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps फॉलो करने होंगे –

WhatsApp Channel Kaise Banaye
  • सबसे पहले व्हाट्सएप से Channel के सेक्शन में जाकर अपने चैनल को सिलेक्ट करें।
  • अपने चैनल को ओपन करने के बाद आपको अपने चैनल के नाम पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आपके सामने Invite Via Link का विकल्प आ रहा होगा, इस पर क्लिक करें।
  • जिसमे आपको कॉपी, के साथ शेयर का विकल्प भी दिया होगा।
  • यहां से आप अपने WhatsApp Channel Link Share कर पाएंगे।
WhatsApp Channel Kaise Banaye

Important Links: WhatsApp Channel

Our WhatsApp Channel Click Here 
WhatsApp Official Channel Click Here 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल: ( WhatsApp Channel Kaise Banaye )

व्हाट्सएप चैनल कैसे प्राप्त करें?

इसके लिए आपको अपने WhatsApp को अपडेट करके उसमे चैनल के सेक्शन पर जाकर प्लस के icon पर जाना होगा ,जहां आपको WhatsApp channel बनाने और ढूंढने का विकल्प मिल जायेगा। 

मैं डब्लूएस चैनल कैसे बनाऊं?  / मैं व्हाट्सएप आईफोन पर चैनल कैसे बनाऊं? 

इसके लिए आपको सिर्फ व्हाट्सएप ऐप में अपडेट के सेक्शन के अंतर्गत चैनल के अंतर्गत जाना होगा, जहां आपको प्लस + के आइकन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप अपना व्हाट्सएप चैनल बना पाएंगे। 

Whatsapp Channel Kaise Banaye ? 

इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप को अपडेट करके चैनल के सेक्शन पर जाना होगा जहां से आप अपने WhatsApp Channel को बना पाएंगे।

निष्कर्ष : ( WhatsApp Channel Kaise Banaye )

आज हमने आपको अपने लेख की सहायता से WhatsApp Channel Kaise Banaye के साथ साथ इससे जुड़ी कई सारी जानकारी दी है, जिससे आपके मन में आ रहे सभी सवालों के जवाब समाप्त हो गए होंगे और आप भी अब WhatsApp Channel के बारे में पूरी जानकारी जान गए होंगे, मैं आशा करता हूं की मेरे लेख से आपको लाभ मिला होगा और यदि किसी प्रश्न का जवाब आपको हमसे चाहिए है तो आप हमसे Comment करके उसका उत्तर जान सकते है। 

Leave a Comment