IPS KEISE BANE ? 1 बार में ही easily निकलेगा UPSC

दोस्तों आज के समय में कई सारे ऐसे लोग हैं जो सोचते है की IPS KEISE BANE और जिनका सपना होता है कि वह एक आईपीएस बने, और हम जब भी आईपीएस बनने के बारे में सोचते हैं तब हमारे मन में एक सवाल आता है कि IPS KEISE BANE तो आज के इस लेख में, मैं आपको IPS KEISE BANE से जुड़ी सारी जानकारी देने वाला हूं।

IPS KEISE BANE
IPS KEISE BANE

 क्योंकि अगर आप का भी सपना आईपीएस बनना है तब आपके पास भी आईपीएस से जुड़े सारी बातों की जानकारी होनी चाहिए जिससे आप आईपीएस की तैयारी आसानी से कर सकें और आईपीएस में पास होकर एक आईपीएस बन सके।

हालांकि आईपीएस बनना एक बहुत कठिन कार्य है लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति आईपीएस की तैयारी अच्छे से करता है तब उसके लिए आईपीएस बनना कोई बड़ी बात नहीं होती है, और फिर आज के समय में कई सारे लोग हैं जो कि आईपीएस हैं उन्होंने भी बहुत ज्यादा मेहनत की है।

लेकिन वह अपने सपने को अपनी मेहनत से पूरा कर पाए अगर आप का भी सपना आईपीएस बनना है तो आपको भी अच्छी मेहनत करनी पड़ेगी जिससे आप अपने सपने को साकार कर पाए और आईपीएस बन पाए, किंतु इससे पहले आपके पास यह जानकारी होनी चाहिए कि IPS KEISE BANE ?

इसीलिए आज मैंने आपको अपने लेख में IPS KEISE BANE से जुड़ी सारी जानकारी दी है इसको पढ़कर आप आसानी से आईपीएस की तैयारी कर पाएंगे और IPS KEISE BANE यह भी जान पाएंगे।

IPS Full form in hindi ?

दोस्तों, अगर आप भी आईपीएस की तैयारी करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह जानकारी होनी चाहिए कि आईपीएस फुल फॉर्म क्या होती है तो मैं आपको बता दूं आईपीएस की फुल फॉर्म इंग्लिश में INIDAN POLICE SERVICE होती है और आईपीएस को हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहते हैं।

IPS क्या होता है ?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि IPS को हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहते हैं इसके नाम से आपको पता चल गया होगा की यह पुलिस सेवा में कितना बड़ा पद है और मैं आपको बता दूं कि जिले में जितने भी पुलिस होते है उसका मुखिया आईपीएस ही होता है।

आईपीएस पुलिस सेवा में एक बहुत बड़ा पद है और इसका सम्मान बहुत ऊंचा है। पुलिस को आंतरिक बल के रूप में कार्य करती है लेकिन आपको बता दूं आईपीएस में कुछ कैटेगरी होती हैं जिनको आप अपनी योग्यता अनुसार पा सकते हैं जैसे कि SP, DSP, DIG, IG और ACP। 

मैंने अक्सर देखा है जो व्यक्ति यूपीएससी की परीक्षा देकर आईपीएस बनता है वह अक्सर ACP और DCP के पद पर विराजमान होता है और फिर किसी को भी कोई भी पद मिल सकता है क्योंकि उसकी योग्यता के अनुसार ही उसको पद सौंपा जाता है। 

आईपीएस का पद बहुत ही ज्यादा पुराना है अंग्रेजों के जमाने से भी यह पद चला आ रहा है इसका मुख्य उद्देश्य जनता सुरक्षित है या नहीं इसकी पूरी जानकारी करनी होती है। इसीलिए आईपीएस को जिला के सभी पुलिस वालों का मुखिया बनाया जाता है जिसके जरिए आईपीएस सभी पुलिस कर्मियों पर नजर रखकर यह देख पाएगा कि उसके जिले में जनता खुश है या सुरक्षित है या नहीं।

IPS क्या कार्य करता है ?

दोस्तों अब आप यह तो समझ गए होंगे कि आईपीएस किसे कहते हैं, आईपीएस की फुल फॉर्म क्या होती है और अब मैं आपको आइपीएस के क्या कार्य होते हैं इनके बारे में बताता हूं अगर आप भी भविष्य में आईपीएस बनते हैं तब आपको यह निम्नलिखित कार्य करने पड़ेंगे।

  • अपने जिले में कानून और व्यवस्था को सही प्रकार से चलाना।
  • जिले में दुर्घटनाओं को रोकना और जनता को सुरक्षित रखना।
  • जिला के अपराधियों को पकड़ना।
  • अपराध को रोकने के लिए नियम बनाना।
  • कई सारी सरकारी एजेंसियां होती हैं जो कि अपराधियों को पकड़ती है जैसे कि सीबीआई और आईबी आदि इनका सहयोग आईपीएस को करना पड़ता है और करना चाहिए।

Note – दोस्तों अगर आप भी आईपीएस बनते हैं तब आपको ऊपर बताए गए कार्य करने पड़ेंगे और अब बात आती है कि IPS KEISE BANE तो मैं आपको उसकी पूरी जानकारी देता हूं।

IPS KEISE BANE ?

अगर आप भी सोच रहे हैं कि आईपीएस कैसे बने तब इसके लिए आपको कुछ चरणों को पूरा करना पड़ेगा आज मैं आपको आईपीएस कैसे बने के कुछ चरण बताऊंगा जिनकी सहायता से आप भी आईपीएस बन पाएंगे। यह चरण निम्नलिखित है।

1: 12वीं पास 

दोस्तों अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं तो सबसे पहला चरण आपको 12वीं में अच्छे अंक लाकर पास होना पड़ेगा इसके बाद ही आप आईपीएस का अगले चरण में प्रवेश कर पाएंगे।

2: ग्रेजुएशन

अगर आपने भी 12वीं पास कर ली है और अब आप सोच रहे हैं कि ग्रेजुएशन किस कोर्स से पूरा करें तो इसका सही जवाब यही रहेगा कि आप किसी भी कोर्स को करके बस अपनी ग्रेजुएशन को पूरा कर ले और इसके बाद अपनी आईपीएस की तैयारी करना शुरू कर दें आईपीएस की तैयारी कैसे करें इस विषय में हम थोड़ी देर में बात करेंगे।

3: UPSC अप्लाई

अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं तो इसके लिए सर्वप्रथम आपने आईपीएस की तैयारी अच्छे से की होगी और अगर आपने आईपीएस की तैयारी अच्छे से की है तब आप UPSC में फार्म भर के आईपीएस के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आप UPSC.GOV.IN की साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

जब आप यूपीएससी में आईपीएस के लिए अप्लाई कर देंगे तब आपको तीन परीक्षाओं को पास करना पड़ेगा तभी आप अगले चरण में प्रवेश कर पाएंगे इसके लिए आपको अच्छी पढ़ाई करनी पड़ेगी और अगर आपने पढ़ाई की है तो आप इन परीक्षाओं में पास हो जाएंगे।

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षरता परीक्षा

अगर आप भी आईपीएस को आसानी से पास कर लेंगे ऐसा सोचते है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आईपीएस बनना बहुत ही मुश्किल का कार्य होता है इसमें आपको पढ़ाई करनी पड़ेगी और आपको पढ़ाई में रुचि है तब आप इसको निकाल भी पाएंगे अगर आप मन लगाकर पढ़ाई करते हैं तब आईपीएस बनना ज्यादा कठिन नहीं होगा।

4: प्रारंभिक परीक्षा 

दोस्तों, जैसा कि मैंने बताया है कि आपको अगर आईपीएस बनना है तो आपको सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा को पास करना पड़ेगा इसमें आपसे कुछ मल्टीपर क्वेश्चन पूछते हैं जो कि  400 नंबर के होते है, इसमें आपको दो पेपर देने होते हैं दोनों पेपरों को आप को हल करना पड़ता है और दोनों पेपरों में आपको पास भी होना पड़ता है इसके बाद आप अगले चरण में मतलब की मुख्य परीक्षा में प्रवेश कर पाएंगे।

5: मुख्य परीक्षा 

अगर आपने भी प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लिया है तब आप मुख्य परीक्षा दे पाएंगे और मुख्य परीक्षा में आपसे सब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको देना पड़ेगा और इस परीक्षा में पास होना पड़ेगा इसके बाद ही आप इसके अगले चरण मतलब कि साक्षात्कार परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।

6: इंटरव्यू 

इसमें कई सारे लोग आपसे क्वेश्चन पूछते हैं इसमें मुख्य आपका ज्ञान देखा जाता है कि आपके पास कितना ज्ञान है और आप कितने होनहार हैं इसलिए अगर आप भी इंटरव्यू देने जाते हैं तब YOUTUBE में इसके कई सारे वीडियोस हैं उनको अच्छे से देख ले जिससे आपको भी पता चल जाएगा कि किस प्रकार से आईपीएस का इंटरव्यू लिया जाता है।

7: ट्रेनिंग 

अगर आप आप भी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तब आपको LBSNAA में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है जिसमें आपको बहुत कुछ सिखाया जाता है यानी कि आप आईपीएस बन कर क्या क्या कार्य किस प्रकार से करेंगे इसकी संपूर्ण ट्रेनिंग आपको दी जाती है।

IPS बनने के लिए योग्यता 

दोस्तों अगर आपको भी आईपीएस बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तब आपको भी आईपीएस के लिए एक योग्य व्यक्ति होना पड़ेगा। क्योंकि वैसे भी आईपीएस एक बहुत बड़ा पद है इसीलिए आईपीएस में कई सारी योग्यता मांगते हैं जैसे की आयु, हाइट और भी कई सारी चीजें मांगी जाती हैं।

जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए इसीलिए आज मैं आपको अपने लेख में आईपीएस बनने के लिए योग्यता क्या होती है इसके बारे में बताता हूं।

1: योग्यता 

अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपने किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो और आप भारत के नागरिक हो तभी आप यूपीएससी में फार्म भरकर आईपीएस बन पाएंगे।

2: IPS के लिए आयु 

  • अगर आप जनरल कैटेगरी में आते है तब आपकी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • अगर आप obc में आते है तब आपको सरकार की तरफ से 3 साल अधिक दिए जाते है।
  • अगर आप एससी या एसटी में आते है तब आपको सरकार की तरफ से 5 साल अधिक दिए जाते है।

3: IPS बनने के लिए हाइट 

पुरुष 

  • अगर आप जनरल कैटेगरी से आते हैं तब आपको 165 सेंटीमीटर की हाइट की जरूरत होती है।
  • अगर आप ओबीसी कैटेगरी से आते हैं तब आपको 160 सेंटीमीटर की हाइट की जरूरत होती है।
  • अगर आप एससी और एसटी कैटेगरी से आते हैं तब आपको 84 सेंटीमीटर की हाइट की जरूरत होती।

महिला 

  • अगर आप भी जनरल कैटेगरी से आते हैं तब आपको 150 सेंटीमीटर की हाइट की आवश्यकता होती है।
  • अगर आप ओबीसी से आते हैं तब आपको 145 सेंटीमीटर हाइट की आवश्यकता होती है।
  • अगर आप एससी और एसटी कैटेगरी में आते हैं तब आपको 79 सेंटीमीटर की हाइट की आवश्यकता होती है।

सपने में बेलपत्र देखना ?

FAQs

Qus- IPS के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है ?

Ans- अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त से 12वीं और स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी जिसके बाद आप यूपीएससी में फार्म भर के आईपीएस बन सकते हैं।

Qus- 12वीं के बाद IPS KEISE BANE ?

Ans- अगर आपने भी 12वीं पास किया है और आप भी सोच रहे हैं कि IPS KEISE BANE तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए आपको किसी स्नातक से डिग्री प्राप्त करनी होगी जिसके बाद आईपीएस में फॉर्म भर सकते है।

Qus- IPS के लिए कितने नंबर चाहिए ?

Ans- अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं तो इसमें आपको 12वीं और स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी और इसमें आपके परसेंटेज और नंबर नहीं देखे जाते हैं।

Qus- IPS बनने में कितना समय लगता है ?

Ans- अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि IPS बनने में कितना समय लगता है तो मैं आपको बता दूं की यह कोई कोर्स या डिग्री नहीं है इसीलिए आप इसके एग्जाम को जितनी जल्दी पास कर पाएंगे उतनी जल्दी आप IPS बन जायेंगे। इसमें आपको अपनी आयु का ध्यान रखना पड़ता।

निष्कर्ष; ( IPS KEISE BANE )

दोस्तों आज मैंने आपको अपने लेख की सहायता से IPS KEISE BANE इसके बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं और मेरे लेख को पूरा पढ़ते हैं तो आप भी समझ जाएंगे कि आईपीएस बनने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरत होती हैं और IPS KEISE BANE ?

मैं आशा करता हूं कि मेरे लेख की सहायता से आपको काफी सहायता होगी और आपके मन में IPS KEISE BANE से जुड़े सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे फिर भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमसे COMMENT के माध्यम से उसका उत्तर जान सकते हैं।

Leave a Comment