दोस्तों ! Computer Ka Block Diagram In Hindi के बारे में बहुत से छात्र जानना चाहते है क्योंकि कंप्यूटर का यह एक महत्वपूर्ण अध्याय है जिसके बारे में जानना हर एक कंप्यूटर स्टूडेंट के लिए बहुत जरूरी होता है और इसके जाने बिना हम कंप्यूटर कैसे कार्य करता है और हम कंप्यूटर पर कैसे काम कर सकते है के बारे में बिल्कुल भी नही जान पाएंगे और यही वजह है की यह Topic हमारे लिए इतना जरूरी है, जिस वजह से जब भी हमे Computer Ka Introduction दिया जाता है तब हमको Block Diagram Of Computer के बारे में भी पढ़ाया जाता है।

अगर आप भी एक कंप्यूटर के स्टूडेंट है और आप भी Computer Ka Block Diagram या Computer Ka Block Diagram In Hindi के बारे में पूरी जानकारी पढ़ना और समझना चाहते है तो आज हम आपको सरल भाषा में इसकी जानकारी देंगे जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे और साथ में आपको अगर यह टॉपिक नही समझ आ रहा होगा तो हमारे लेख को पढ़ने के बाद आपको यह टॉपिक बहुत अच्छे से समझ आ जायेगा।
Contents
- 1 Computer Ka Block Diagram In Hindi / Block Diagram Of Computer
- 2 Computer Ka Block Diagram In Hindi – Input
- 3 Computer Ka Block Diagram In Hindi – CPU
- 4 Computer Ka Block Diagram In Hindi – ALU
- 5 Computer Ka Block Diagram In Hindi – CU
- 6 Computer Ka Block Diagram In Hindi – Memory
- 7 Primary Memory –
- 8 Secondary Memory –
- 9 Computer Ka Block Diagram In Hindi – Output
- 10 Types Of CPU ( सीपीयू के तीन भाग कौन कौन से हैं? )
- 11 Example Of Input Devices ( इनपुट डिवाइस के उदाहरण )
- 12 Example Of Output Devices ( आउटपुट डिवाइस के उदाहरण )
- 13 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : Computer Ka Block Diagram In Hindi
- 14 CPU Ki Full Form क्या होती है ?
- 15 Input Device Kya Hai ?
- 16 Computer Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?
- 17 मेमोरी कितने प्रकार के होते हैं?
- 18 निष्कर्ष : Computer Ka Block Diagram In Hindi
- 19 Share this post:
Computer Ka Block Diagram In Hindi / Block Diagram Of Computer
Computer Ka Block Diagram In Hindi को समझने के लिए आपको बता दे की यह कंप्यूटर का एक ढांचा होता है जिसमे हम यह समझ सकते है की आखिर कंप्यूटर किस तरह से कार्य करता है और किन किन प्रकार से कार्य को नियंत्रित रखता है साथ में आपको बता दे की यह कंप्यूटर का एक स्ट्रक्चर होता है, जिसमे हमको कंप्यूटर के सभी कंपोनेंट्स के बारे में पता चलता है और उनके क्या कार्य होते है और वह किस तरह से कार्य करते है यह सब Computer Ka Block Diagram In Hindi में शामिल होता है।
https://vipblogger.in/software-kya-hai/
कंप्यूटर के ब्लॉक डायग्राम के बारे में अच्छे समझने के लिए हमको इसके डायग्राम को देखना पड़ेगा जिससे हमको यह समझ में आ जाएगा की आखिर यह है क्या तो, Computer Ka Block Diagram कुछ इस तरह का होता है –

Computer Ka Block Diagram In Hindi – Input
आपको बता दे की Block Diagram Of Computer का पहला पार्ट Input है और यह हर एक कंप्यूटर यूजर को पता होना चाहिए तो आपको बता दे की Input एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है कंप्यूटर का जिसकी सहायता से ही हम कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शंस देते है और इनपुट के लिए कई सारे इनपुट डिवाइस है जो की तरह तरह प्रकार से इनपुट देने के कार्य आता है जैसे की – Mouse, Keyboard और स्कैनर आदि।
https://vipblogger.in/computer-ko-wifi-se-connect-kaise-kare/
इनकी तरह कई सारे इनपुट डिवाइस है जिनकी सहायता से हम कंप्यूटर को यह बताते है की हमको क्या कार्य करना है और जब हम अपने इनपुट को देते है तब कंप्यूटर उसको बाइनरी फॉर्म में बदलकर आपके कार्य का परिणाम आपको आउटपुर के रूप में आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है।
Computer Ka Block Diagram In Hindi – CPU
आपको बता दे की CPU ( Central Processing Unit ) को कंप्यूटर का दिमाग या मस्तिष्क कहा जाता है यानी की जिस तरह हमारा दिमाग सभी गतिविधियों का कार्य करता है बिल्कुल इसी तरह से कम्प्यूटर में भी CPU होता है जो की कंप्यूटर में होने वाली सभी गतिविधियों को करने में मदद करता है और साथ में कंप्यूटर में जितनी तार्किक और अंकगणितीय गतिविधियां होती है वह सारे कार्य CPU के द्वारा पूरे किए जाते है।
आपको बता दे की CPU की अपनी दो इकाइयां होती है – ALU , CU जिनकी सहायता से ही CPU कार्य करता है और दोनो का तालमेल होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी से ही कार्यविधि होती है।
Computer Ka Block Diagram In Hindi – ALU
आपको बता दे की यह CPU की एक अहम इकाई है जिसको हम ALU यानी की आरिथमैटिक लॉजिकल यूनिट के नाम से जानते है और इसका मुख्य कार्य आरिथमैटिकल और तार्किक कार्यों को करने में होता है, इसके उदाहरण के लिए जितनी भी गुना, भाग, जोड़ घटाना जैसी आरिथमैटिक और NOT, NOR, AND जैसी तार्किक गतिविधियों में ALU क्रियान्वित होता है।
Computer Ka Block Diagram In Hindi – CU
आपकी जानकारी के लिए बता दे की CU यानी की कंट्रोल यूनिट भी CPU का एक अहम हिस्सा है, जिसका कार्य होता है की कंप्यूटर में चल रही सभी कार्यविधियों को नियंत्रित करना और इनपुट और आऊटपुर के बीच संबंध स्थापित करना, साथ में मेमोरी से आने वाले डाटा के लेन देन को भी CU ही संभालता है।
Computer Ka Block Diagram In Hindi – Memory
आप मेमोरी के नाम से समझ गए होंगे की यह हमारे लिए कितना जरूरी है क्योंकि मेमोरी की सहायता से ही हम किसी भी डाटा और फाइल को कंप्यूटर में स्टोर कर सकते है और उसका लेन देन कर सकते है, साथ में Memory के भी दो भाग होते है जिनके अपने अलग कार्य होते है।
आपको बता दे की Memory मुख्य रूप से 2 प्रकार की होती है, जो की निम्नलिखित है –
- Primary Memory
- Secondary Memory
Primary Memory –
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की प्राइमरी मेमोरी क्या होती है तो आपको बता दे की यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी है जिसको हम Main Memory या आंतरिक मेमोरी भी कहते है, जिसका कार्य होता है की कंप्यूटर में जितने भी प्रोग्राम मौजूद है इनको स्टोर कराना और उनको कार्य करने के लिए यानी की डाटा एक्सेस करने के लिए जगह देना और यह मेमोरी डायरेक्ट CPU से जुड़ी हुई होती है, जो की Motherboard से जुड़ी होती है, जिसके दो भाग होते है –
- RAM
- ROM
Secondary Memory –
आपको बता दे की यह भी Memory का एक अहम हिस्सा होता है, जो की सीधे प्रोसेसर से जुड़ी तो नही होती लेकिन यह बड़ी मात्रा में डाटा और फाइल्स को स्टोर कराने की क्षमता रखता है, जिसमे हम अपनी Photos, Videos, Documents आदि को परमानेंट स्टोर कर सकते है और इसकी खास बात यह होती है की यह Volatile नही होती है यानी की इसमें स्टोर डाटा को हम कभी भी एक्सेस और रिस्टोर कर सकते है जो की इस मेमोरी की खास बात भी है।
Computer Ka Block Diagram In Hindi – Output
आपको बता दे की जिस तरह से अपने कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शंस देने के लिए Input Devices का उपयोग करते है उसी तरह से यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट का परिणाम दिखाने के लिए हमको Output devices की जरूरत पड़ती है जो की हमको यूजर के इनपुट का परिणाम दिखाता है।
https://vipblogger.in/internet-in-hindi/
अगर हम इसको आसान भाषा में कहे तो आउटपुट वह है जो की हमको इनपुट डिवाइस की सहायता से देने वाले निर्देशों को परिणाम स्वरूप हमारे सामने प्रस्तुत करता है।
जब हम इसमें Output Devices की बात करते है तब वह हमारे इनपुट को अपने अनुसार बदलते है और उसको परिणाम स्वरूप दिखाते है जैसे की वह हमारे डाटा को Text, Image, video जैसे फॉर्मेट में बदलकर हमको परिणाम स्वरूप आउटपुट के रूप में दिखते है।
Types Of CPU ( सीपीयू के तीन भाग कौन कौन से हैं? )
आपके मन में अगर सवाल आ रहा है की सीपीयू के तीन भाग कौन कौन से हैं? तो आपको बता दे की इसके तीन भाग निम्नलिखित हैं –
- ALU
- CU
- MEMORY
Example Of Input Devices ( इनपुट डिवाइस के उदाहरण )
आपको ऊपर हमने Input और इनपुट डिवाइसेज के बारे में तो बता दिया है लेकिन आपके मन में अभी यह सवाल भी आ रहा होगा की इनपुट डिवाइस के क्या क्या उदाहरण होते है तो इसके निम्नलिखित उदाहरण है –
- Keyboard
- Joystick
- Mouse
- Microphone
- Trackball
- Scanner
Example Of Output Devices ( आउटपुट डिवाइस के उदाहरण )
आपको यह तो पता चल गया होगा की Output क्या होता है और Output Devices क्या होते है लेकिन आप सोच रहे होंगे की आउटपुट डिवाइस के उदाहरण क्या हो सकते है तो उदाहरण निम्नलिखित हैं –
- Monitor
- Printer
- Headphone
- Speaker
- Projector
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : Computer Ka Block Diagram In Hindi
CPU Ki Full Form क्या होती है ?
CPU की फुल फॉर्म Central Processing Unit ( सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ) होती है।
Input Device Kya Hai ?
इनपुट डिवाइस वह होता है जिनकी सहायता से हम कंप्यूटर को निर्देश देते है।
Computer Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ?
कंप्यूटर को हिंदी में हम सब संगणक के नाम से जानते है।
मेमोरी कितने प्रकार के होते हैं?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मेमोरी के मुख्य रूप से दो प्रकार होते है – Primary Memory और Secondry Memory.
निष्कर्ष : Computer Ka Block Diagram In Hindi
धन्यवाद ! आपने हमारे लेख को अंत तक पढ़ा और हम आशा करते है की हमारे लेख के अंतर्गत Computer Ka Block Diagram In Hindi , ब्लॉक डायग्राम से आप क्या समझते हैं? की पूरी जानकारी डी गई है जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे और आप भी Computer Ka Block Diagram In Hindi के बारे मे अच्छे से समझ गए होंगे !