वर्तमान में बहुत सारे लोग है जो की Tina Datta biography in hindi के बारे में जानना चाहते है तो दोस्तों, आज के समय में अभिनेता और अभिनेत्री बनने के लिए बहुत समय लगता है, किंतु जब एक अभिनेत्री की बात आती है, तब मैं आपको बता दूं की एक छोटी सी उम्र के ही टीना दत्ता ने एक बड़ा नाम कमा लिया था।
इन्होंने एक अभिनेत्री की शुरुवात बंगाली फिल्मों में काम करके करी जिसके बाद ही इनको एक अच्छी प्रसिद्धि मिली और फिर अब ये Bigg Boss season 16 contestants में शामिल हुई है।

Bigg Boss में इनका प्रदर्शन अच्छा जा रहा है और ये bigg Boss के जरिए लोगो के बीच अपनी एक अलग पहचान बना रही है, जिस वजह से कई सारे लोग Tina Datta biography in hindi जानना चाहते है।
अगर आप भी टीना दत्ता के बारे में जानना चाहते है और आपके मन में भी टीना दत्ता से जुड़े सवाल है, तब आप Vip Blogger की Tina Datta biography in hindi की पोस्ट की सहायता से इनके बारे में नजदीक से जान सकते है।
Contents
- 1 Tina Datta biography in hindi
- 2 टीना दत्ता कौन है ( Tina Datta biography in hindi )
- 3 टीना दत्ता का शैक्षणिक योग्यता ( Tina Datta biography in hindi )
- 4 टीना दत्ता की शारीरिक स्तिथि
- 5 टीना दत्ता का करियर ( Tina Datta biography in hindi )
- 6 टीना दत्ता को मिले पुरुस्कार
- 7 टीना दत्ता की पसंद और नापसंद ( Tina Datta biography in hindi )
- 8 टीना दत्ता की नापसंद
- 9 टीना दत्ता की नेटवर्थ ( Tina Datta biography in hindi )
- 10 टीना दत्ता सोशल मीडिया
- 11 टीना दत्ता का वैवाहिक जीवन ( Tina Datta biography in hindi )
- 12 टीना दत्ता की रुचि किसमे है
- 13 टीना दत्ता की रहस्यमई जानकारी ( Tina Datta biography in hindi )
- 14 Share this post:
Tina Datta biography in hindi
टीना दत्ता एक मशहूर अभिनेत्री है जिनका जन्म कोलकाता के आवा कोटा में 27 नवंबर सन् 1991 में हुआ था इनका वास्तविक नाम तनिषा दत्ता है । टीना दत्ता की माता का नाम मधु दत्ता और इनके भाई का नाम देवराज दत्ता है ।
टीना दत्ता कौन है ( Tina Datta biography in hindi )
टीना दत्ता एक मशहूर इन्डियन अभिनेत्री है, टीना दत्ता का जन्म 27 नवंबर सन् 1991 में आवा कोटा कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था। टीना दत्ता का वास्तविक नाम तनिषा दत्ता है इन्होंने अपने करियर की शुरूवात करते समय अपना नाम तनिषा दत्ता से टीना दत्ता कर दिया। टीना दत्ता की वर्तमान समय में 31 साल की है ।
टीना दत्ता का शैक्षणिक योग्यता ( Tina Datta biography in hindi )
टीना दत्ता ने अपने पढ़ाई की शुरूवात मेघालय रॉय शिक्षा केंद्र बेहाला कोलकाता से की फिर इन्होंने सेंट पॉल बोर्डिंग एंड डे स्कूल कोलकाता में एडमिशन ले लिया । फिर इन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक पूरा किया ।
टीना दत्ता की शारीरिक स्तिथि
कई सारे लोगो के मन में इनके शारीरिक रूप से जुड़े सवाल रहते है, जिसके कारण वह इनके शारीरिक स्थति को जानना चाहते है, तो टीना दत्ता की शारिरिक स्तिथि कुछ इस प्रकार से है :–
- टीना दत्ता की लंबाई 5 फुट 1 इंच या 155 सेंटी मीटर या 1.55 मीटर के आस पास है।
- टीना दत्ता का वजन लगभग 55 किलो ग्राम या 121 पाउंड है ।
- टीना दत्ता का चित्रा माप लगभग 34–26–36 है ।
- टीना दत्ता के आंख का रंग ब्राउन या भूरा है ।
- टीना दत्ता के बालो का रंग काला या ब्लैक है ।
टीना दत्ता का करियर ( Tina Datta biography in hindi )
टीना दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत 1 साल की उम्र में ही हिंदी मूवी सिस्टर निवेदिता (1992) में की थी फिर इन्होंने बंगाली फिल्म पिता माता संतान (1997) में बाल कलाकार का कर्तव्य निभाया फिर इन्होंने कई हिंदी और बंगाली मूवी में काम किया जैसे चोखेर बाली (2003) , परिणीता (2005) , खेला (2007) और उतरन (2009 – 2015) में 6 साल काम किया और अब यह बिग बॉस सीजन 16 में भी है।
टीना दत्ता को मिले पुरुस्कार
- टीना दत्ता को सन् 2010 में नाटक श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म पुरुस्कार मिला।
- टीना दत्ता को सन् 2010 में सर्वश्रेष्ठ नए चेहरे (महिला) के लिए कलाकार पुरुष्कार ।
- टीना दत्ता को सन् 2010 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 16वा लायन गोल्ड पुरुस्कार मिला ।
- टीना दत्ता को सन् 2011 में अभिनय में उत्कृष्टता के लिए अखिल भारतीय उपलब्धि पुरुस्कार मिला।
- टीना दत्ता को सन् 2013 में अधिकांश जाबांज व्यक्तित्व के लिए गोल्डन पेटल अवार्ड भी मिला ।
टीना दत्ता की पसंद और नापसंद ( Tina Datta biography in hindi )
टीना दत्ता की पसंद कुछ इस प्रकार से है :–
- इनके फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन , ऋतिक रोशन , शाहरुख खान और ब्रैड पित्ती है ।
- इनकी फेवरेट एक्ट्रेस काजोल , प्रियंका चोपड़ा और एंजलीना जोली है।
- इनकी फेवरेट मूवी अग्निपथ (2012)
- इनका फेवरेट कलर व्हाइट ( सफेद )
- इनका फेवरेट हिंदी सीरियल दिया और बाती है।
- टीना दत्ता को डांस करना बहुत पसंद है ।
- टीना दत्ता को ट्रेवलिंग के साथ साथ गाने सुनने का बहुत शौक है ।
टीना दत्ता की नापसंद
- टीना दत्ता को ज्यादा शोर बिल्कुल भी नही पसंद है।
- इनको सफाई बहुत पसंद है।
टीना दत्ता की नेटवर्थ ( Tina Datta biography in hindi )
टीना दत्ता की नेट वर्थ इंटरनेट के माध्यम से 60 लाख बताई जाती हैं । इनकी मंथली इनकम 5 लाख रूपये है। इनकी इनकम का सोर्स इंस्टा ग्राम , यूट्यूब और सीरियल से आता है।
टीना दत्ता सोशल मीडिया
1: YouTube
टीना दत्ता के यूट्यूब चैनल पर 4.99 k सब्क्राइबर हैं।
इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 49 विडियोज अपलोड कर चुकी हैं। इन्होने यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल 25 अगस्त सन् 2020 को बनाया था । इनके यूट्यूब चैनल पर टोटल व्यूज़ 12,13,731 आए हैं। यह अपने यूट्यूब चैनल पर डांस की शॉर्ट विडियोज अपलोड करती हैं।
2: Instagram
टीना दत्ता के इंस्टा ग्राम पर 2.9 मिलियन फॉलोअर्स है और इन्होंने 779 लोगो को फॉलो करती हैं, टीना दत्ता ने अपनी इंस्टा ग्राम आईडी पर 3569 पोस्ट को शेयर कर चुकी है । इनके इंस्टा ग्राम आईडी पर ब्लू टिक भी है, इनकी इंस्टा ग्राम आईडी का नाम @tinadatta है ।
टीना दत्ता का वैवाहिक जीवन ( Tina Datta biography in hindi )
टीना दत्ता का अभी तक तो विवाह नही हुआ है अभी तक ये अनमैरिड है लेकिन इनके दो ब्वॉयफ्रेंड थे जिनका नाम महेश कुमार जायसवाल जी जो कि एक मशहूर निगरानी निर्माता है और दूसरे परेश मेहता जी जो कि एक मशहूर व्यवस्यायी हैं। फिलहाल तो ये अनमैरिड है और इन्होंने अभी तक अपनी शादी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है ।
टीना दत्ता की रुचि किसमे है
- टीना दत्ता अन्य मशहूर हस्तियों की तरह शराब का सेवन और धूम्रपान करती है ।
- टीना दत्ता को पालतू कुत्ते का बहुत शौक है और उनके घर में उनके पास एक पालतू कुत्ता भी है।
- टीना दत्ता जी एक धार्मिक लडकी है जो श्री गणेश भगवान को पसंद करती है और उनकी पूजा भी करती हैं।
- टीना दत्ता जी को यात्रा करना और यात्रा के दौरान गाने सुनना बेहद पसंद हैं।
- टीना दत्ता जी को हिंदी भाषा के अलावा बंगाली और इंग्लिश सहित कई भाषाओं का ज्ञान है ।
- टीना दत्ता जी ने एनलाइटन इंडिया मैगज़ीन, ग्लैमर, वोग, वेडिंग मंत्र, आदि सहित कई पत्रिकाओं के कवर पेज पर भी धूम मचाई हैं।
- टीना दत्ता फिटनेस फ्रीज है उनको अपने फिगर और सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए रोजाना योग करना पड़ता हैं।
टीना दत्ता की रहस्यमई जानकारी ( Tina Datta biography in hindi )
आपको बता दे की फिलहाल में टीना दत्ता सिंगल है और इनकी शादी भी नही हुई है, लेकिन इनके 2 बॉयफ्रेंड रह चुके है, जिनके साथ इनका ब्रेकअप भी हो गया था।
FAQs ( Tina Datta biography in hindi )
Qus: टीना दत्ता की उम्र क्या है ?
Ans: टीना दत्ता का जन्म 27 नवम्बर सन् 1991 को कोलकाता में हुआ था और यह वर्तमान समय में 31 साल की हो चुकी हैं।
Qus: टीना दत्ता की हाइट क्या है ?
Ans: टीना दत्ता की हाइट 5 फुट 1 इंच है या 155 सेंटी मीटर हैं।
Qus: टीना दत्ता का वजन कितना हैं ?
Ans: टीना दत्ता का वजन लगभग 55 किलो ग्राम है या 121 पाउंड हैं।
Qus: टीना दत्ता का कोई प्रेमी है ?
Ans: टीना दत्ता के दो प्रेमी थे जिनके नाम महेश कुमार जायसवाल जी जो कि निगरानी निर्माता है और परेश मेहता जी जो कि व्यवस्यायी हैं।
Qus: टीना दत्ता कहा की निवासी हैं और इस वक्त कहा रहती हैं ?
Ans: टीना दत्ता आवा कोटा जो कि कोलकाता पश्चिम बंगाल में स्तिथ हैं। वर्तमान समय में तो यह बिग बॉस के घर में है लेकिन इनका घर अभी भी कोलकाता पश्चिम बंगाल में ही है ।
निष्कर्ष: ( Tina Datta biography in hindi )
दोस्तों, आज मेने आपको अपने Tina Datta biography in hindi के लेख की सहायता से टीना दत्ता के बारे में आपको सारी जानकारी देने की कोशिश की है।
मैं आशा करता हूं की Vipblogger.in की इस पोस्ट की सहायता से आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे और आपको मेरा लेख पसंद आया होगा।