Sandeep Unnikrishnan Wife, Movie, Death : The Real Story

दोस्तों, Sandeep Unnikrishnan का नाम आज के समय में हर कोई जानता है लेकिन बहुत से लोगो को इनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं की संदीप उन्नीकृष्णन एक भारतीय सैनिक थे जिन्होंने एक वीर सैनिक की तरह अपने देश की रक्षा करते हुए और दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने के लिए अपनी जान की परवाह तक नही की और दुश्मनों पर विजय प्राप्त करते हुए शहीद हो गए। 

Sandeep Unnikrishnan
Sandeep Unnikrishnan

ये सब कहने और सुनने में जितना आसान लगता है उतना ही असल जीवन में मुश्किल होता है और फिर भारत ने कई सारे वीर सैनिकों को जन्म दिया जिसमे से एक नाम Sandeep Unnikrishnan का भी है, हर एक सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना ही शरहद पर हर समय अपने देश की रक्षा करने को तैयार रहता है और वहीं पर अपने देश के हर एक कोने में ऐसे वीर सैनिक है जो की अपने देश की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। 

जब भी हमारे सामने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की तस्वीर आएगी तब तब हमको अपने देश और हमारे सैनिकों पर गर्व होगा, इन्होंने अपने जीवन को अपने देश पर न्यौछावर कर दिया और पूरे देश को और हर एक सैनिक के दिलो में एक वीर सैनिक के रूप में जगह बना ली। 

अब आप यह सोच रहे होंगे की वीर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन कौन थे, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पत्नी, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मूवी, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मृत्यु और मेजर संदीप उन्नीकृष्णन बच्चे कौन है तो आज हम आपको अपने लेख में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का जीवन परिचय बताने जा रहे है जिसके अंतर्गत हमने इनसे जुड़ी हुई एक बात का वखान किया है और साथ में इनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों को भी बताया है, जिससे की आप इनके बारे में बहुत अच्छे से समझ जायेंगे। 

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन कौन थे ? 

आपको अगर नही पता है तो मैं बता दूं की यह एक भारतीय सैनिक थे जो की 1999 से 28 नवंबर 2008 तक मेजर के पद पर कार्यरत थे और इस पद पर कार्य करते समय ही इन्होंने ताज होटल में घुसे आतंकवादियों पर विजय प्राप्त करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे और इस बहादुरी के लिए इन्होंने 26 जनवरी 2009 को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। 

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन जीवन परिचय 

आपको बता दे की इनका जन्म 15 मार्च 1977 को कालीकट केरल में हुआ था, यह एक मलयाली नायर परिवार जो की एक पढ़ा लिखा परिवार था जिस परिवार में सिर्फ तीन सदस्य थे, इनके पिता जी का नाम के. उन्नीकृष्णन था जो की इसरो में एक अधिकारी के रूप में कार्य किया करते थे और इनकी माता का नाम धनलक्ष्मी उन्नीकृष्णन था जो की एक ग्रहणी थी और मेजर संदीप उन्नीकृष्णन अपने परिवार के एकलौते बच्चे थे। 

जैसा की हम सबको पता ही है की मेजर संदीप उन्नीकृष्णन एक वीर सैनिक थे और आपको जानकर हैरानी होगी की यह बचपन से ही एक सैनिक के रूप में अपने देश की रक्षा करना चाहते थे और यह बात वह अपने बचपन के दोस्तों से भी कहा करते थे और यही नहीं बल्कि इनको सैनिक बनने का इतना जुनून था कि इन्होंने बचपन से ही अपना हेयर स्टाइल भी सैनिक की तरह रखा था। 

नाम ( Name ) संदीप उन्नीकृष्णन
जन्म ( Birth ) 15 मार्च 1977
जन्म स्थान ( Birth Place )कालीकट केरल
उम्र ( Age )31 वर्ष ( मृत्य के समय )
मृत्यु ( Death )28 नवंबर 2008
मृत्यु स्थान ( Death Place )ताज होटल, मुंबई
कद ( Height )5 फीट 10 इंच
धर्म ( Religion )हिंदू 
Sandeep Unnikrishnan

Sandeep Unnikrishnan Wife

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इनका विवाह इनकी मृत्य से पहले हो गया था, यानी की इनका विवाह 2008 में नेहा उन्नीकृष्णन से हुआ था और इन्होंने Sandeep Unnikrishnan का पूरा साथ और सहयोग दिया और इनका विवाहित जीवन इनकी मृत्यु से पहले बहुत अच्छा रहा और फिर इनकी मृत्यु के बाद इनको जी Major Sandeep Unnikrishnan का अशोक चक्र पुरुस्कार मिला। 

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन शिक्षा ( Sandeep Unnikrishnan Education ) 

जैसा की मेने आपको पहले ही बताया था की यह बचपन से ही सैनिक बनना चाहते थे तो यह बचपन से ही बैंगलोर के फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल से प्रतियोगिता में भाग लेते थे और वह खेल कूद में भी आगे थे। इसके बाद इन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद 1995 में ISC साइंस स्ट्रीम से स्नातक किया और साथ में यह एक एथलीट खिलाड़ी भी थे जिन्होंने तरह तरह के रिकॉर्ड अपने नाम किए जिनमे से अभी तक कुछ रिकॉर्ड कोई भी तोड़ नही पाया है। 

यही नही बल्कि इनको म्यूजिक का भी बहुत शौक था जिसके लिए इन्होंने म्यूजिक ग्रुप में भी हिस्सा लिया था और फिर इन्होहे सैनिक बनने के लिए NDA की परीक्षा दी जिसमे सफल होकर इन्होंने अपने सपने को सच किया और फिर कुछ समय के बाद यह मेजर संदीप उन्नीकृष्णन बन गए। 

शिक्षा  ( Education )कला स्नातक की डिग्री 
विद्यालय  ( School ) फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल, बैंगलोरहाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल
कॉलेज ( College ) नेशनल डिफेंस एकेडमी,इंडियन मिलिट्री एकेडमी
पेशा ( Profession ) आर्मी ऑफिसर
उपाधि Major, Commando 
Sandeep Unnikrishnan

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पुरुस्कार ( Awards )

इन्होंने अपने जीवन में कई सारे पुरुस्कार हासिल किए जो की इनको इनकी वीरता को देखते हुए मिले है, जो की निम्नलिखित है –

  • अशोक चक्र
  • सैन्य सेवा पदक
  • ऑपरेशन पराक्रम पदक
  • विशेष सेवा पदक
  • उच्च ऊंचाई सेवा पदक
  • 9 साल लंबी सेवा पदक

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह ऑपरेशन 26 नवंबर 2008 को शुरू हुआ था जिस समय आतंकवादियों ने ताज होटल पर हमला किया था, इस आतंकवादी संगठन का नेतृत्व लश्कर-ए-तैयबा कर रहा था जो की आमिर कसाब के संघटन का आतंकवादी था। 

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को ताज होटल के लोगो को बचाने का कार्य मिला जिनके सात 51 एसएजी थे और मेजर इनके कमांडर थे, और इनमे से 10 कमांडरों के साथ सीढ़ियों से छटी इमारत में पहुंचे जहां से इन्होंने कई सारे फेस लोगो को बचाने का प्रयास कर रहे थे।

इस दौरान इन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा और तुरंत आतंकवादियों ने हमला करना शुरू कर दिया जिससे की इनके मुख्य सहयोगी सुनीत यादव को गोली लग गई और वह घायल हो है और आतंकवादियों का पीछा करते हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन दूसरी मंजिल में पहुंच गए जहां पर इनको पीछे से गोली लग गईं और यह घायल हो गए जिससे इनके शरीर में खून की कमी होने के कारण इनकी मृत्यु हो गई। 

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अंतिम शब्द 

जब यह ताज होटल में आतंकवादियों पर विजय प्राप्त करने गए थे उस दौरान इनके साथ इनका एक साथी था जिसका नाम सुनील यादव था जिससे इन्होने कहा था कि ऊपर मत आना, मैं संभाल लूंगा। 

Major Sandeep Unnikrishnan Movie

इनकी बहादुरी की किस्से और इनकी वीरता को देखते हुए इन पर एक बायोग्राफी मूवी तैयार की गई जो की सोनी पिक्चर्स के द्वारा बनी और इसको महेश बाबू के द्वारा बनाया गया जिसमे मुख्य किरदार आदिवासी शेष का रहा और इस मूवी का नाम Major रखा गया जिसको 2021 में रिलीज होना था लेकिन कोरोना की वजह से यह 2022 में रिलीज हुई। 

FAQs: ( Major Sandeep Unnikrishnan ) 

Qus: Is Major a real story?

Ans: हां, यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। 

Qus: मेजर संदीप कब शहीद हुए थे? ( Sandeep Unnikrishnan Death )

Ans: 28 नवंबर 2008 

Qus:Sandeep Unnikrishnan Wife कौन है ?

Ans: नेहा उन्नीकृष्णन

Qus: Sandeep Unnikrishnan Movie कौन सी है?

Ans: Major इनके ऊपर बनाई गई है सच्ची कहानी है।

Conclusion:( Major Sandeep Unnikrishnan )

दोस्तों, आज मेने आपको Vip Blogger  के अपने इस लेख में वीर सैनिक संदीप उन्नीकृष्णन का जीवन परिचय अपने इस लेख में दिया है जिसके अंतर्गत मेने आपको इनसे जुड़ी बहुत सी बातों के बारे में बताया है और साथ में इनसे जुड़ी कुछ खास बातों का जिक्र भी किया है जिससे की आप इनके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे और अब आपके मन में कोई भी प्रश्न नहीं रहा होगा फिर भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comment के माध्यम से उसका उत्तर जान सकते है। 

Leave a Comment