PDF Kaise Banate Hai : जाने 3+ Easy तरीके

दोस्तों, PDF Kaise Banate Hai यह सवाल अक्सर पूछा जाता है क्योंकि इसकी मांग अक्सर होती रहती है खास तौर पर किसी दस्तावेज को बिलकुल साफ फोटो में भेजने के लिए PDF सबसे अच्छा उपाय है क्योंकि हम इसकी सहायता से किसी भी image को बिलकुल उस ही क्वालिटी में किसी को भी send कर सकते है, जिस क्वालिटी में हमने इमेज क्लिक की हो।

PDF Kaise Banate Hai

आज कल की बढ़ती तकनीकी में ज्यादातर काम मोबाइल के जरिए ही होने लगे है और हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करना पसंद भी करता है और जरूर आप भी मोबाइल का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने भी जरूर PDF File का नाम सुना या आपसे किसी ने PDF File भेजने के लिए भी कहा होगा क्योंकि इसके कई सारे फायदे है जिस वजह से यह वर्तमान में बहुत जरूरी हो चुकी है। 

वैसे अगर हम PDF Kaise Banate Hai इसकी बात करे तो यह बहुत आसान है और बहुत से लोगो को यह पता भी होगा की आखिर PDF Kaise Banate Hai लेकिन कई सारे नए यूजर्स भी है जिनको PDF बनाना नही आता है, तो अगर आप भी उनमें से एक है और आप भी Image To Pdf Convert kaise kare यह जानना चाहते या PDF Kaise Banate Hai इसका एक आसान तरीका ढूंढ रहे है तो आज हम आपको अपने लेख में कई सारे तरीके बताएंगे जिसके बाद आप आसानी से किसी भी इमेज को PDF में बना पाएंगे। 

PDF Ka Full Form 

PDF Kya Hota Hai और PDF Kaise Banate Hai यह जानने से पहले आपको इसका Full Form पता होना चाहिए तो आपको बता दे की PDF का पूरा नाम Portable Document Format है। 

PDF Kya Hota Hai 

जैसा की मेने आपको इसकी फुल फॉर्म बताई है उससे आपको समझ आ रहा होगा की यह एक फाइल का फॉर्मेट ही है, तो आपको बता दे की जिस प्रकार किसी वीडियो का फॉर्मेट .mp4 होता है, उसी प्रकार से एक इमेज के भी कुछ फॉर्मेट होते है जैसे की .jpg और .png और इसी प्रकार से Adobe ने सबसे पहले इमेज का एक और फॉर्मेट निकला जिसका नाम .PDF रखा, यह भी एक इमेज का फॉर्मेट ही है लेकिन इसके कुछ फायदे है।

जिस वजह से यह सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है, इसकी सहायता से हम बहुत सारी फोटोज या फाइल को एक साथ कंबाइन करके और PDF में कनवर्ट करके एक साथ ही सारी फाइल्स शेयर कर सकते है, जिस वजह से ही हर कोई जानना चाहता है की आखिर PDF Kaise Banate Hai !!

इसकी सबसे खास बात यह है की इसको कुछ इस प्रकार से बनाया गया है की इसको हम किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप, फोन में आसानी से खोल सकते है और इसके साथ में हम इसकी सहायता से किसी भी फोटो, इमेज, फाइल को सरक्षित कर पायेंगे जिससे की फोटो, इमेज या फाइल की क्वालिटी में बिलकुल भी बदलाव नहीं होता है, जिस वजह से ही इसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाने लगा और यही वजह है बहुत से लोगो का सवाल है की PDF Kaise Banate Hai और इस फॉर्मेट की फाइल को हम किसी को भी आसानी से भेज और प्राप्त कर सकते है। 

PDF Kaise Banate Hai 

अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा है और आपको भी PDF File बनाना नही आता है तो आपको बता दे की PDF बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है बल्कि आप आसानी से अपने फोन या कंप्यूटर या लैपटॉप से ही PDF File बना पाएंगे और इसको बनाने की बहुत सी विधि है आप किसी भी विधि से PDF बना सकते है, PDF Kaise Banate Hai 

के सभी तरीको की चर्चा हम आगे अपने लेख में करेंगे। 

CamScanner Se PDF Kaise Banate Hai 

आज के समय में CamScanner एक बहुत आसान तरीका है जिसकी सहायता से हम PDF बना सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ अपने फोन में CamScanner App की जरूरत होगी और इसके बाद आपको कुछ निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा जो की निम्नलिखित है –

  • सर्वप्रथम आपको Camscanner App को Open करना होगा।
  • अब आपके सामने Sign up का विकल्प दिखाई देगा, जिसमे आपको Sign up करके या Use Now पर क्लिक करके App का इस्तेमाल कर सकते है।
  • अब आपके सामने नए इंटरफेस में Camera का Icon दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमे आपको Image Import और Camera का विकल्प दिखाई देगा, जिसकी सहायता से आप या तो Click की हुई इमेज के Import कर सकते है या camera से Photo click कर सकते है।
  • अगर आप Images को Import करते है तो आपको Images Gallery से सिलेक्ट करने का विकल्प दिखाई देगा, और सिलेक्ट करने के बाद आपको PDF का आइकॉन दिखाई देगा। 
  • अब अगर आप Import की जगह Photo Click करते है तो आपके सामने आपके द्वारा क्लिक की हुई फोटो Side में सेव होती रहेगी और आप जब सभी Photo Click कर लेते है तब आपको उन Save Images के Icon पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने PDF का Icon दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है और अब आपकी PDF बन चुकी है और आपको अपने PDF को Save करना होगा।

Note – आप जब Save Button पर क्लिक करते है तो आपको एक विकल्प और दिखाई देता है जहां से आप अपनी PDF को Rename कर सकते है, जिससे की आप उस PDF को भविष्य में आसानी से एक्सेस कर पाएंगे। 

PDF Converter Online Free 

अब अगर आप किसी Online PDF Kaise Banate Hai यह जानना चाहते है या आप किसी App का इस्तेमाल किए बिना PDF Kaise Banate Hai यह जानना चाहते है तो आप आसानी से Online PDF Maker की सहायता से किसी भी Image या Images की PDF बना सकते है, इसके निम्नलिखित चरण है –

  • सर्वप्रथम आपको ILovePDF, SmallPDF या Adobe में से किसी भी Website में चले जाना है।
  • अब आपको यहां पर कई सारे विकल्प जैसे की JPG To PDF जैसे विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको अपनी Image के Format के अनुसार चयन करना है।
  • अब आपको Drop Image या Select Image का विकल्प दिखाई देगा, जिसमे क्लिक करें।
  • अब आप अपनी गैलरी से इमेजेस को सेलेक्ट कर पाएंगे।
  • अब आपको Upload पर क्लिक करना है और फिर आपकी PDF तैयार हो जायेगी, जिसको Save करने का विकल्प भी आपको दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आपकी PDF आपकी गैलरी में सेव हो जायेगी। 

Google Drive Se PDF Kaise Banate Hai 

दोस्तों, यह एक सबसे आसान तरीका है लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगो को ही पता है, इसी वजह से आज मैं आपको Google Drive Se PDF Kaise Banate Hai यह बताता हूं इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा – 

  • सर्वप्रथम आपको Google Drive ओपन करनी है।
  • अब आपको Plus का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कई सारे विकल्प आयेंगे जिसमे आपको Scan पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Camera ओपन होगा, जिससे आपको अपनी Photos Click कर लेनी है।
  • अब आप अपनी Image को Crop या Edit कर पाएंगे।
  • अब आपको Save पर क्लिक करना है और ऐसे करने पर आपको Images आपकी Google Drive में PDF के Format में सेव हो जायेगी।
FAQs: ( PDF Kaise Banate Hai )

Qus: फोटो की पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

Ans: आप ऊपर बताए गए तरीको में से किसी के भी जरिए से PDF बना सकते है।

Qus: मैं पीडीएफ कहां से बना सकता हूं?

Ans: CamScanner, Google Drive और SmallPDF जैसे तरीके एक अच्छा विकल्प है। 

Qus: पीडीएफ का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: Portable Document Format

Qus: पीडीएफ का मालिक कौन है?

Ans: इसकी शुरुवात या अविष्कार Adobe द्वारा की गई थी। 

Qus: पीडीएफ का आविष्कार कब हुआ था?

Ans: 1990 के दशक में।

Conclusion: ( PDF Kaise Banate Hai )

दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख में PDF Kaise Banate Hai के कई तरीके बताए है जिनमे से किसी भी तरीके से आप किसी भी प्रकार की Image को PDF में Convert कर पाएंगे। 

मैं आशा करता हूं की Vip Blogger के इस लेख के जरिए आपको PDF Kaise Banate Hai यह तो समझ आ ही गया होगा और साथ में आपके मन में इससे जुड़े जितने भी सवाल थे वह भी समाप्त हो गए होंगे। 

Leave a Comment