क्या आप भी Online Padhai Kaise Kare इसका जबाव ढूंढ रहे है तो मैं आपको बता दूं की आप एक सही जगह पर अपनी जानकारी को खोजने आए है, क्योंकि आज हम आपको अपने लेख में Online Padhai Kaise Kare के विषय में ही नही बल्कि आप कहां से online padhai कर सकते है, इसके बारे में भी बताऊंगा।
हाल ही में Corona की वजह से जो Lockdown लगा था, तब सभी छात्रों को यही सलाह दी जा रही थी, कि वह ऑनलाइन पढ़ाई करें तब से ऑनलाइन पढ़ाई का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है और हर किसी के पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप तो होता ही होता है, जिसके द्वारा हर कोई ऑनलाइन आसानी से पढ़ाई कर सकता है।
अगर आप भी एक Student है और आप भी अपने घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि आपका यह फैसला बिल्कुल सही फैसला होगा, क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई करने के कई सारे फायदे हैं और जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो आप इन सारे फायदों का लाभ उठा सकते हैं साथ में आप जो भी विषय पढ़ना चाहते है आपको उस विषय से जुड़े हजारों अध्यापक मिल जायेंगे।
अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप Online Padhai Kaise Kare तो इसके कई सारे तरीके हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से कर पाएंगे और आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है मैं आपको जो भी तरीके बताऊंगा उनके जरिए आप किसी भी कोर्स या किसी भी विषय को ऑनलाइन पढ़ पाएंगे।

Contents
Online Padhai Kya Hai ?
दोस्तों, आज के समय में आपने कई सारे लोगों के मुंह से online padhai का नाम सुना होगा और अगर आपको नही पता है की Online Padhai Kya Hai तो मैं आपको बता दूं कि ऑनलाइन पढ़ाई का मतलब अपनी पढ़ाई को ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ना यानी कि आप किसी इंटरनेट, स्मार्टफोन या लैपटॉप के इस्तेमाल से जब अपनी पढ़ाई करते हैं, तब उसको हम ऑनलाइन पढ़ाई कहते हैं, अब आप सोच रहे होंगे की की सहायता से Online Padhai Kaise Kare तो आइए इस पर भी बात करते है !
Online Padhai Kaise Karen ?
दोस्तों, आज के समय में कई सारे ऐसे एप्स और वेबसाइट आ चुकी हैं, जिनके जरिए आप आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और अपने मनपसंद विषय और मनपसंद अध्यापक से पढ़ सकते हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि Online padhai keise karen तो इसके कई सारे तरीके हैं जो कि निम्नलिखित हैं-
1: Youtube Se Online Padhai Kaise Kare ?
आपने YouTube का नाम तो सुना ही होगा और आपने अवश्य ही Youtube का इस्तेमाल भी किया होगा। आज के समय में हर किसी के फोन में YouTube मौजूद है और हर कोई Youtube का इस्तेमाल कर रहा है, क्या आपको पता है कि YouTube में पढ़ाई के लिए भी कई सारे ऐसे चैनल है जो कि रोजाना आपको ऑनलाइन पढ़ाई कराते हैं।
मैं आपको बता दूं कि यूट्यूब में आज के समय में कई सारे ऐसे चैनल मौजूद है, जो कि बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई के लिए और आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे टीचर्स भी मिल जाएंगे जिनसे आप फ्री में पढ़ सकते है और अपने सवालों के जबाव भी पा सकते है।
2: Google Se Online Padhai Kaise Kare ?
आपने Google का नाम तो अवश्य ही सुना होगा और आप रोजाना गूगल पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि अगर आपको भी ऑनलाइन पढ़ाई करनी है, तो गूगल आप के लिए एक उचित विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि आप गूगल में जो कुछ भी सर्च करते हैं उससे जुड़ी हुई हर जानकारी आपको दिखाई जाती है।
अगर आप गूगल पर अपनी पढ़ाई से जुड़ी कोई भी बात पूछते हैं तो आपको हजारों आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे जिनके जरिए आप अपने सवालों का जबाव पा सकते हैं और अपनी पढ़ाई ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि गूगल पर जब आप कुछ भी सर्च करते हैं तो आपको फ्री में PDF, Photos और videos भी मिल जाती हैं, जिनके जरिए आप और अच्छे से अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
3: BYJU’S Se Online Padhai Kaise Kare ?
आपने BYJU’S का नाम तो सुना ही होगा और आज के समय में BYJU’S एक बहुत ज्यादा प्रसिद्ध ऑनलाइन पढ़ाई का माध्यम बन चुका है, क्योंकि यह अपने स्टूडेंट को बहुत अच्छी तरीके से समझाने में माहिर है और अगर आपको भी ऑनलाइन पढ़ाई करनी है, तब आप BYJU’S का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप कक्षा 4 से 12 तक के छात्र हैं, तब आप BYJU’S के इस्तेमाल से आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और सबसे खास बात कि इसमें आपको अपनी क्लास का पूरा सिलेबस मिलता है और आपको बहुत अच्छे टीचरों से पढ़ने का मौका मिलता है और आप आसानी से अपने सवालों का जवाब भी इसके माध्यम से पा सकते है।
4: Unacademy Se Online Padhai Kaise Kare ?
आपने Unacademy का नाम तो सुना ही होगा और आज के समय में ज्यादातर छात्र Unacademy के जरिए ही अपनी ऑनलाइन पढ़ाई पूरी कर रहे हैं और हम यह कह सकते हैं कि Unacademy में पढ़ना एक ट्रेंड के तरीके बन चुका है।
अगर आपको भी ऑनलाइन पढ़ाई करनी है, तो आपके लिए Unacademy एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे Teachers मिलते हैं और आपको बहुत सारी Facilities दी जाती हैं, जिससे आप अपने ऑनलाइन पढ़ाई को एक बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
5: Shiksha.com Se Online Padhai Kaise Kare ?
दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई का एक अच्छा माध्यम ढूंढ रहे हैं, तो Shiksha.com आपके लिए एक उचित विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि हर किसी स्टूडेंट के मन में अपने पढ़ाई से जुड़े या अपने किसी विषय से जुड़े कई सारे सवाल रहते हैं, जिनको वह जानना चाहता है।
अगर आपके भी मन में पढ़ाई से जुड़ा कोई भी सवाल है, तब आप Shiksha.com की वेबसाइट पर जाकर अपने प्रश्न का उत्तर जान सकते हैं और ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। यह ऑनलाइन पढ़ाई करने का एक बहुत अच्छा विकल्प है।
नोट – ऊपर मेने आपको 5 ऐसे तरीके बताए है जिससे आप के मन में Online Padhai Kaise Kare का सवाल समाप्त हो गया होगा फिर भी अगर आपको कोई और की सहायता से Online Padhai Kaise Kare का तरीका जानना है तो आप हमसे comment कर सकते है।
Online Padhai Karne Ke Tareeke ?
दोस्तों, ऊपर मेने आपको Online Padhai Kaise Kare इसके बारे में बताया है और मैंने आपको कई सारे ऐसे एप्स और वेबसाइट के नाम भी बताएं है, जिनके द्वारा आप आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन बात आती है Online Padhai Karne Ke Tareeke की तो इसके लिए आपको कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप अपनी ऑनलाइन पढ़ाई को अच्छे से कर सके, यह तरीके निम्नलिखित हैं –
1: Time Table की सहायता से Online Padhai Kaise Kare
दोस्तों, अगर आप भी ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं या फिर किसी भी माध्यम से अपनी पढ़ाई करते हैं, तो आपको अपने टाइमटेबल के हिसाब से ही पढ़ाई करनी चाहिए। क्योंकि आपको अपना समय अपनी पढ़ाई में कितनी देर देना है और किस-किस चीजों पर आपको कितना ध्यान देना ? इन सब चीजों पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए।
जब आप अपना एक टाइम टेबल बना लेंगे, तो आप को ध्यान रखना चाहिए कि आप जितनी देर भी पढ़ें, उसके बीच बीच में 5 मिनट का ब्रेक लेते रहें और अपने विषयों को बार-बार बदलते हुए ही पढ़ते रहें। क्योंकि अक्सर अगर आप एक विषय को ही पढ़ते रहेंगे तो आप इससे ऊब भी हो सकते हैं।
2: Previous Question Paper की सहायता से Online Padhai Kaise Kare
आपको बता दें, कि अगर आप भी अपनी पढ़ाई के लिए चिंतित हैं और आपको भी अपनी पढ़ाई में या अपनी क्लास में एक अच्छे स्थान पर आना हैं, तब आप Previous Question Paper को सॉल्व करके अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है जो कि Previous Question Paper में सवाल आते हैं उससे जुड़े हुए ही सवाल आपके आने वाले प्रश्न में आ जाते है।
आप Previous Question Paper को ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते है और उसको पूरा सॉल्व करें जब आप 2-3 बार Previous Question Paper को सॉल्व करेंगे तब आप अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर पाएंगे और क्लास में एक अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
3: Online Notes की सहायता से Online Padhai Kaise Kare
आपको बता दें कि अगर आपके पास भी कोई स्मार्टफोन या लैपटॉप है, तब आप कई सारे ग्रुप जैसे कि फेसबुक ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप या किसी यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी विषय से जुड़े हुए नोट्स ले सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन नोट्स ले लेते हैं, तब आपको अपनी पूरी किताब को पढ़ने की कोई जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि आपको नोट्स में सभी जरूरी प्रश्न देखने को मिल जाएंगे और उसके उत्तर भी देखने को मिल जाएंगे जिससे आप अपनी पढ़ाई की तैयारी बहुत अच्छे प्रकार से कर पाएंगे।
4: Online Mock Test की सहायता से Online Padhai Kaise Kare
आपको बता दें कि जब आप पढ़ाई करते है और जो भी पढ़ाई कर रहे है वह अच्छे से समझ गए है तब आपको किसी अन्य को कहकर कुछ प्रश्नों के उत्तर देने चाहिए जिससे आपको बहुत अच्छे से तैयारी हो जायेगी और आपने जो भी पढ़ा है वह आप भूलेंगे नही।
आज के समय में आपको कई सारे ऐप्स या टेलीग्राम ग्रुप्स देखने को मिल जाएंगे जो कि Online Mock Test लेते हैं जिनके सवालों का जवाब अगर आप देते हैं, तो भी आप अपने विषय का रिवीजन कर पाएंगे और आपने जो कुछ भी पढ़ा है, वह आप अच्छी तरह से याद रख पाएंगे।
5: Discuss की सहायता से Online Padhai Kaise Kare
ज्यादातर टीचर आपको एक दूसरे से डिस्कस करने की सलाह देते हैं, क्योंकि जब आप अपनी पढ़ाई या किसी विषय से जुड़े कोई भी सवाल अपने किसी अन्य मित्र से पूछते हैं और वह जब आपसे कोई प्रश्न पूछता है और जब आप अपनी पढ़ाई की कुछ बातें एक दूसरे से discuss करते हैं तब आपको पढ़ा हुआ बहुत जल्दी याद होता है और आप अपने पढ़े हुए विषय को ज्यादा समय तक याद रख पाते हैं।
इसीलिए जब भी आप पढ़ाई करें तो किसी मित्र या किसी ऐसे व्यक्ति की सहायता लें जो कि आप से प्रश्न पूछे और आप उस से प्रश्न पूछे जिससे आप भी अपने पढ़े हुए विषयों को याद रख सके और लंबे समय तक पढ़ा हुआ याद रख सकें।
Online Padhai Karne Ke Fayde ?
- जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो सबसे बड़ा फायदा आपको यह होता है की आप अपने घर से पढ़ाई कर सकते है और आपको कही जाने की जरूरत नही है।
- अगर आप ऑनलाइन पढ़ते है तो जो कुछ भी पढ़ाया जाता है वह आप बार बार पढ़ सकते है वही पर ऑफलाइन आपको यह फायदा देखने को नही मिलता है।
- आप अगर कोई ऑनलाइन कोर्स खरीदते है तब यह आपको ऑफलाइन से सस्ता पड़ता है।
- ऑनलाइन पढ़ाई का सबसे अच्छा फायदा की आप अपने पसंदीदा अध्यापक से शिक्षा ले सकते है।
- अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते है जहां से कोचिंग, स्कूल या ट्यूशन बहुत दूर है तो आप ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है।
- जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो आप अपने मन के समय में पढ़ाई कर सकते है।
- आप Online padhai के माध्यम से IPS की भी तैयारी कर सकते है। ( IPS KAISE BANE )
अंतिम शब्द ( Online Padhai Kaise Kare )
दोस्तों, आज मैंने आपको अपने लेख में Online Padhai Kya Hai ?, की सहायता से Online Padhai Kaise Kare? और Online Padhai Karne Ke Tareeke ? के बारे में विस्तार से बताया है जिससे अगर आपको भी अपनी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना है तो मेरे द्वारा बताई गई जानकारी से आपको लाभ मिलेगा।
मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभ पहुचायेगी और आप जिस जानकारी को खोज रहे थे वह आपको मेरे लेख में मिल गई होगी जिससे आपके मन में Online Padhai Kaise Kare से जुड़े सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे Comment के माध्यम से उसका उत्तर जान सकते है।