Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi ? जाने इनके बारे में 5+ Powerful information

दोस्तो, आज Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi के अंतर्गत हम जानेंगे निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि निमृत कौर अहलूवालिया बिगबॉस सीजन 16 में नजर आ रही है।

इन्होंने अपने कैरियर की शुरुवात मॉडलिंग और एक्टिंग से की और फिर यह लोगो के बीच में अपनी जगह बनाने लगी किंतु इनकी इतनी प्रसिद्धि अब तक नहीं मिली थी लेकिन अब Bigg Boss Season 16 में आने के बाद यह अपने अच्छे प्रदर्शन से लोगो के बीच में अपनी एक अलग जगह बना रही है। 

इसी वजह से सभी के दिमाग में चल रहा है कि Nimrit Kaur Ahluwalia Kaun Hai ? तो आज हम आपको अपने लेख की मदद से निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में सारी जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे। 

Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi

Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi 

Bigg Boss Season 16 में कंटेस्टेंट की जगह नजर आने वाली निमृत कौर अहलूवालिया टीवी की नंबर वन बहू निमृत कौर फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी है, आपको हैरानी होगी ये जानकर कि निमृत कौर अहलूवालिया एक्ट्रेस बनने से पहले एक वकील थी।

निमृत कौर अहलूवालिया अपने कॉलेज के दिनों में काफी मोटी हुआ करती थी, तो लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे निमृत ने एक बार यह बात बताई थी की जब मैं क्लास 12th में थी तब मुझे हर समय खाने की आदत हो गई थी। जिस वजह से मैं बहुत मोटी दिखने लगी थी। लोग मेरा मजाक भी उड़ाते थे। 

Nimrit Kaur Ahluwalia Family  ( Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi )

निमृत कौर अहलूवालिया के पिता का नाम सुरपाल सिंह आहलूवालिया है, जो की एक आर्मी ऑफिसर है,निमृत कौर अहलूवालिया की माता का नाम इंदरप्रीत कौर अहलूवालिया जो की एक स्कूल की प्रिंसिपल है और एक ग्रहणी भी है। निमृत कौर अहलूवालिया का एक भाई है, जिसका नाम अर्पित सिंह आहलूवालिया है।

Nimrit Kaur Ahluwalia Kaun Hai ( Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi )

निमृत कौर अहलूवालिया का जन्म 11 दिसंबर 1994 में हुआ है, इनकी उम्र 28 है। इन्होंने एक सिख खत्री परिवार में जन्म लिया था इनका जन्म नई दिल्ली में हुआ था। इन्होंने अपनी एलएलबी की पढ़ाई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (पंजाब) से की थी।

निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस सीजन 16 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आयी है, यह एक मॉडल और एक्टर है। निमृत कौर अहलूवालिया एक्ट्रेस बनने से पहले एक वकील भी रह चुकी है। 

Nimrit Kaur Ahluwalia Body Structure ( Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi )

  • निम्रत कौर अहलूवालिया की लंबाई लगभग 170 सेंटी मीटर,1.70 मीटर, 5 फीट 7 इंच है।
  • निम्रत कौर अहलूवालिया का वजन/भार लगभग 55 किलो ग्राम है। 
  • निमृ निम्रत कौर अहलूवालिया का चित्रामाप/ फिगर लगभग 34–26–32 है।
  • निमृत कौर अहलूवालिया की आखों का रंग काला है।
  • निमृत कौर अहलूवालिया के बालों का रंग काला है।

Nimrit Kaur Ahluwalia Career  ( Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi )

इन्होंने लगभग 15 सालो से भी ज्यादा नाटकों में काम किया और फिर मॉडलिंग पर काम करते हुए इन्होंने टीजीपीसी द्वारा “द टियारा क्वीन” को हासिल किया, इसके बाद 2018 में ही एफबीबी कैंपस प्रिंसेस के पटियाला ऑडिशन में फाइनल में इन्होंने इसका खिताब जीता और फिर यह मिस इंडिया मणिपुर बन गई। 

इनको कई सारे ऑफर म्यूजिक वीडियो के लिए आए लेकिन इसमें उनका शौक नहीं था किंतु बी प्राक के मस्तानी गाने के म्यूजिक वीडियो में इन्होंने हिस्सा लिया, और इसके बाद ही बन्नेट दोसांझ द्वारा “सीरियस” गाने पर इनको देखा गया। 

इनका टीवी शो जिसका नाम छोटी सरदारनी था, यह टीवी शो 2019 में आया था, जिसके बाद से इनको अच्छी प्रसिद्धि भी मिली और फिर बाद में इन्होंने अपनी मॉडलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया, और वर्तमान में ये Bigg Boss season 16 में शामिल हो गई है, जिसमे इनका प्रदर्शन लोगो को काफी पसंद आ रहा है। 

Nimrit Kaur Ahluwalia Awards ( Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi )

निम्रत कौर अहलूवालिया को  वर्ष 2021 में ‘इंटरनेशनल आइकोनिक’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, निम्रत कौर अहलूवालिया को वर्ष 2020 में भारत आइकन बेस्ट टीवी एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था। 

Nimrit Kaur Ahluwalia Favourites ( Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi )

  • इनको भोजन में चाइनीज पसंद है। 
  • इन्हे कॉफी पसंद है।
  • इनके पसंदीदा अभिनेता टॉम क्रूज है।
  • इनके पसंदीदा कवि रूपी कौर है।
  • इनकी पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण है। 
  • इनकी पसंदीदा बिगिन अगेन है। 
  • इनका पसंदीदा टीवी शो  फ्रेंड ओन ट्री हिल है।

Nimrit Kaur Ahluwalia Bigg Boss Season 16 

वर्तमान में ये बिग बॉस सीजन 16 में अपनी भागीदारी निभा रही है, जिसमे इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा देखने को मिल रहा है, यह बिग बॉस सीजन 16 की पहली दावेदार है हालांकि इससे पहले भी इनको अन्य रियलिटी शो जैसे की खतरा खतरा खतरा और द इंडियन गेम शो में देखा गया है। 

Nimrit Kaur Ahluwalia Social Media 

अगर हम इनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल की बात करें तो यह मुख्य रूप में से Instagram और Youtune पर ज्यादा एक्टिव रहती है और ये Social media कुछ इस प्रकार है – 

1: YouTube 

निमृत कौर अहलूवालिया के यूट्यूब नेम Nimrit Kaur ahluwalia है उनके कुल 1.78k सब्सक्राइबर है।

2: Instagram 

निमृत कौर अहलूवालिया के इंस्टाग्राम पर एक मिनियन फॉलोअर्स है और इन्होंने चार सौ अठाईस लोगो को फॉलो किया है। 

Nimrit Kaur Ahluwalia Married Status

निम्रत कौर अहलूवालिया का अभी तक तो विवाह नही हुआ है निमृत कौर अहलूवालिया अवैवाहित है। यहां तक कि इतना कोई बॉयफ्रेंड भी नही है। इन्होंने अभी तक अपनी शादी की जानकारी नही दी है, निमृत कौर अहलूवालिया अपने कैरियर पर फोकस कर रही है।

निमृत कौर अहलूवालिया की रहस्यमई जानकारी
  • निमृत कौर अहलूवालिया एक प्रशिक्षित जैज डांसर भी है।
  • निमृत कौर का कोई भी बॉयफ्रेंड नही रहा है अभी तक वह अपने कैरियर पर ही फोकस कर रही है। 
  • निमृत कौर भारत के 8 राज्यों में रह चुकी है क्यों की उनके पिता सैनिक है। 
  • निमृत कौर अहलूवालिया को जंक ज्वेलरी के टुकड़े इकट्ठा करना पसंद है उनके पास लगभग 700 जोड़ी इयररिंग्स है। 
  • मॉडलिंग की यात्रा शुरू करने से पहले इनका वजन 78 किलो ग्राम था इन्होंने अपने वजन घटाने के बारे में सोशल मीडिया पर अपने विचार भी सांझा किए है।

FAQS:-

Qus: निमृत कौर अहलूवालिया की उम्र क्या है?

Ans: निमृत कौर अहलूवालिया का जन्म 11 दिसंबर सन् 1994 हुआ था इनका जन्म पंजाब में हुआ था। निम्रत कौर अहलूवालिया की उम्र 27 है। 

Qus: निमृत कौर अहलूवालिया की हाइट क्या है?

Ans: निम्रत कौर अहलूवालिया की लंबाई लगभग 170 सेंटी मीटर,1.70 मीटर, 5 फीट 7 इंच है।

Qus: निमृत कौर अहलूवालिया का वजन कितना है?

Ans: निम्रत कौर अहलूवालिया का वजन/भार लगभग 55 किलो ग्राम है।

Qus: निमृत कौर अहलूवालिया का कोई प्रेमी है?

Ans: निमृत कौर अहलूवालिया का कोई भी प्रेमी नही है। निमृत कौर अहलूवालिया अविवाहित है। फिलहाल वह अपने कैरियर पर फोकस कर रही है। 

Qus: निमृत कौर अहलूवालिया कहा की निवासी है और इस समय कहा रहती है?

Ans:निम्रत कौर अहलूवालिया पंजाब की रहने वाली है इनकी राष्ट्रीय राष्ट्रीयक्कता भारतीय है। 

निष्कर्ष: ( Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi ) 

दोस्तों, आज मेने आपको Nimrit Kaur Ahluwalia Biography In Hindi के लेख की सहायता से Nimrit Kaur Ahluwalia के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है, जिसमे मेने इनके बारे में बहुत कुछ बताया है, जिसके माध्यम से आपको इनके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा। 

मैं आशा करता हूं की Vipblogger के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसन्द आई होगी और आपके मन में जितनी भी सवाल थे वह सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे। 

Leave a Comment