दोस्तों, आज हम Mc Stan Biography In Hindi में प्रसिद्ध रैपर MC STAN के बारे में नजदीक से जानेंगे, क्योंकि आज कल MC STAN के बारे में आपकी तरह बहुत से लोग जानना चाहते है।
MC STAN वर्तमान में फेमस बिग बॉस सीजन 16 में आए हुए है, जिस वजह से लोग उनके बारे में जानना चाहते है, और आपको बता दे की Mc Stan एक प्रसिद्ध रैपर है, जो की अक्सर नए नए रैप अपने फॉलोअर्स के लिए लेकर आते रहते है।

आज के समय में MC Stan के बारे में लोगो के मन में बहुत से सवाल है, अगर आपके मन में भी MC STAN से जुड़े सवाल है और आप भी MC STAN के बारे में हर एक जानकारी जानना चाहते है, तब आप हमारी Mc Stan Biography In Hindi की पोस्ट में इनके बारे में सब कुछ जान सकते है।
Contents
- 1 Mc Stan Biography In Hindi
- 2 Mc Stan कौन है ?
- 3 Mc Stan शारीरिक स्थति ?
- 4 Mc Stan Career ? ( Mc Stan Biography In Hindi )
- 5 Mc Stan पसंदीदा ?
- 6 Mc Stan नापसंद ?
- 7 Mc Stan Networth ? ( Mc Stan Biography In Hindi )
- 8 Mc Stan Social Media ( Mc Stan Biography In Hindi )
- 9 Mc Stan वैवाहिक जीवन ?
- 10 निष्कर्ष: ( Mc Stan Biography In Hindi )
- 11 Share this post:
Mc Stan Biography In Hindi
Mc Stan जिनका असली नाम अल्ताफ शैख हैं,जिन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही रैप करके अपना नाम प्रसिद्ध कर लिया, इनका जन्म 30 अगस्त सन् 1999 मे पुणे महाराष्ट्र में हुआ था और यह वर्तमान में 23 साल के है।
इन्होंने 12 साल की उम्र से कब्बाली गाने से शुरुआत की फिर इन्होंने यूट्यूब पर 20 मार्च 2018 को चैनल बनाया, इनका पहला रैप वाटा था, जिसमें इन्होंने मशहूर रैपर एमिवे बंटाई को डिश किया और यह इसी सॉन्ग से फेमस भी हो गए इनके इस सॉन्ग पर 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आए और फिर वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल पर 2.8 मिलियन सब्स्क्राइबर है।
Mc Stan कौन है ?
एमसी स्टैंड बहुत कम उम्र के इंडियन रैपर, संगीतकार, गीतकार और साथ में एक मल्टीटलेंटेड गायक हैं, एमसी स्टैंड का असली नाम अल्ताफ शैख है यह हिपहॉप रैपर है, जिनको आज की युवा बहुत पसंद करते हैं, फिर इनका जन्म 30 अगस्त 1999 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था यह एक गायक हैं उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र में कव्वाली गाने से शुरुआत की थी और यह रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं ।
Mc Stan शारीरिक स्थति ?
एमसी स्टेन की वर्तमान स्थिति कुछ इस तरह से है –
- अगर हम इनकी हाइट की बात करें तो वर्तमान में इनकी हाइट 5 फीट 7 इंच या 174 सेंटी मीटर है।
- वर्तमान समय में MC STAN का वजन 65 किलो ग्राम है।
- इनकी उम्र ( 2022 के मुताबिक ) 23 साल की है।
- इनकी आंखों का रंग ब्लैक है।
- इनका हेयर कलर ब्लैक और गोल्डन है।
- इनका चेस्ट साइज 38 इंच है।
- इनका वेस्ट साइज 30 इंच है।
- इनका शूज साइज 8 इंच है।
Mc Stan Career ? ( Mc Stan Biography In Hindi )
Mc Stan के करियर की शुरूवात तो सन् 2017 से हुई थी लेकिन इनकी पहचान इनके सॉन्ग वाटा से मिली जिसको इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सन् 2018 में डाला था, इस सॉन्ग में इन्होंने एमीवे बंटाई को डिश किया था और इनके पहला डिश सॉन्ग की वजह से यह लोगो की नजर में आ गए।
वर्तमान समय में इनके इस सॉन्ग पर इनके यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ है, इसके बाद भी इन्होंने कई हिट सॉन्ग दिए और फिर देखते देखते ही ये युवाओं के दिलो पर राज करने लगे। वर्तमान समय में इनके यूट्यूब चैनल पर 2.8 मिलियन सब्स्क्राइबर है ।
Mc Stan पसंदीदा ?
Mc Stan को अंगूठी पहनने का बहुत शौक है, साथ ही में गले में चैन और सीने पे टैटू भी बनवाया हुआ है, इनको अलग अलग हेयर स्टाइल रखना बचपन से ही बहुत पसंद है और यह अलग अलग हेयर स्टाइल में नजर भी आते रहते है।
इनको हाथ में कड़ा और घड़ी का भी शौक है, इनको मल्टीकलर कपड़े पहनने का भी शौक है, इनको रैप के अलावा डांसिंग, फुटबॉल और बैडमिंटन खेलना भी बहुत पसंद है, इसके अलावा इनको खाने में पिज्जा, बटर, चिकन और बिरयानी पसंद है, इनको एक्सपेंसिव शूज पहनना पसंद है, इनके पास 80000 का शूज भी है।
- इनका पसंदीदा एक्टर सलमान खान , ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार।
- इनकी पसंदीदा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट।
- इनकी फेवरेट मूवी आशिकी 2 है।
- इनका फेवरेट सिंगर अरिजित सिंह और गुरु रंधावा है।
- इनके पसंदीदा फेवरेट रैपर एमिनेम बंटाई है।
- इंजन फेवरेट फ्रूट ऑरेंज और मैंगो है।
- इनका फेवरेट स्पोर्ट्स क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन है।
- इनका फेवरेट स्पोर्ट्मेन हार्दिक पांड्या और विराट कोहली है।
- इनका फेवरेट प्लेस मनाली , गोवा और स्विट्जरलैंड है।
- इनकी हॉबीज फोटोग्राफी , डांसिंग और एक्टिंग है।
Mc Stan नापसंद ?
- Mc Stan को अल्कोहल पीना बिलकुल भी पसंद नहीं है।
- Mc Stan को किसी भी प्रकार का नशा करना बिलकुल भी पसंद नही है।
- Mc Stan को योग और एक्सरसाइज करना पसंद नही है।
- Mc Stan को जॉगिंग पर जाना पसंद नही है।
- Mc Stan को झूठ बोलना और झूठ बोलने वाले लोग पसंद नही है।
- Mc Stan को गंदगी बिलकुल भी पसंद नही है।
Mc Stan Networth ? ( Mc Stan Biography In Hindi )
कई सारे लोगो का सवाल रहता है, की वर्तमान में एमसी स्टेन की नेट वर्थ कितनी है, तो मैं आपको बता दूं की इनकी नेटवर्थ लगभग 1 से 2 मिलियन या 48 से 60 लाख रुपए के आस पास बताई जाती हैं।
अगर हम इनकी इनकी मंथली इनकम की बात करें तो इनकी महीने की कमाई लगभग 4 से 5 लाख रूपये के आस पास है, यह अपने यूट्यूब चैनल से ही पैसे कमाते है और यह अपने इंस्टाग्राम आईडी से भी पैसे कमाते हैं इनके साथ में यह अलग अलग जगह अपने कॉन्सर्ट कराते हैं।
Mc Stan Social Media ( Mc Stan Biography In Hindi )
यह मुख्य रूप से दो Social media प्लेटफॉर्म पर ही एक्टिव रहते है और इनकी कमाई भी इन्ही प्लेटफार्म की वजह से होती है, ये प्लेटफार्म निम्नलिखित है –
1: Youtube
एमसी स्टेन के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर 28.5 लाख से भी ज्यादा है, अपने यूट्यूब चैनल पर इन्होंने वर्तमान समय में 34 वीडियो अपलोड की है, इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 20 मार्च 2018 को बनाया था, इनके यूट्यूब चैनल पर वर्तमान समय में टोटल व्यूज़ 38,85,00,447 है।
2: Instagram :-
एमसी स्टेन के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इनकी फॉलोइंग 0 है, इनकी इंस्टाग्राम पर टोटल पोस्ट 69 है, इनके इंस्टाग्राम आईडी पर ब्लू टिक भी है, इनकी इंस्टा ग्राम आईडी @m__c__stan है।
Mc Stan वैवाहिक जीवन ?
आपको बता दे की Mc Stan का अभी तक विवाह या निकाह नही हुआ है, लेकिन इनकी एक गर्लफ्रेंड थी जिनका नाम आजमा शैख था, जिनसे इनका ब्रेकअप हो गया है आजमा ने एमसी स्टेन के ऊपर आरोप लगाया कि उन्होंने आजमा को मरवाने के लिए अपने मैनेजर को भेजा था, जिससे आजमा के चेहरे पर निशान भी थे और इनकी एक और गर्लफ्रेंड भी थी जिसका नाम निया था, लेकिन अभी तो एमसी स्टेन सिंगल हैं।
FAQs: ( Mc Stan Biography In Hindi )
Qus: एमसी स्टेन की उम्र क्या है ?
Ans: एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 को हुआ था इसलिए एमसी स्टेन की वर्तमान उम्र 23 साल हैं।
Qus: क्या एमसी स्टेन का कोई प्रेमी/प्रेमिका है?
Ans: हां, इनकी एक एक्स है।
Qus: एमसी स्टेन की हाइट क्या है ?
Ans: एमसी स्टेन की हाइट 5 फुट 7 इंच है या 174 सेंटी मीटर है।
Qus: एमसी स्टेन का वजन क्या है ?
Ans: एमसी स्टेन का वर्तमान वजन 65 किलो ग्राम के लगभग है।
Qus: एमसी स्टेन कहां के निवासी है ?
Ans: एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त सन् 1999 को पुणे , महाराष्ट्र में हुआ था।
निष्कर्ष: ( Mc Stan Biography In Hindi )
दोस्तों, आज Vipblogger पर हमने Mc Stan Biography In Hindi के अंतर्गत आपको MC STAN से जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश की है।
मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपके मन में Mc Stan से जुड़े जितने भी सवाल थे वह समाप्त हो गए होंगे, और आप इस जानकारी को Google की सहायता से ढूंढ़ रहे थे वह जानकारी आपको मेरे लेख में मिल गई होगी।