Keep It Up Meaning In Hindi: इस 1 शब्द आपके लिए हो सकता है Best

दोस्तों, आपके मन में कभी ना कभी Keep it up meaning in Hindi के बारे में जानने का ख्याल जरूर आया होगा और फिर आज के समय में हर कोई अपनी जिंदगी से परेशान है और फिर इस बदलते समय में बहुत कम उम्र के बच्चों पर ही भी परेशानी का शाया है जो की हम सभी के लिए और साथ में हमारे भारत देश के लिए काफी दुखदायक बात है जिस पर हमको जरूर ध्यान देना चाहिए।

Keep It Up Meaning In Hindi

हर किसी व्यक्ति के मन में दो प्रकार के विचार आते है, पहले Positive और दूसरा Negative इन दोनो विचारों में आपको तो पता होगा की हमारे लिए Positive विचार सबसे जरूरी होते है लेकिन हम अक्सर Negative विचारों को ही अपनाते है जो की हम सब के लिए बहुत गलत होता है। 

आपने अक्सर देखा होगा की कई सारे लोग है जो की दूसरो को प्रोत्साहित करने के लिए Keep it up शब्द का प्रयोग करते है और ऐसा एक या दो व्यक्ति ही नहीं बल्कि कई सारे व्यक्ति करते है और बहुत खुश भी होते है, आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति खुद प्रोत्साहित होने के लिए YouTube में मोटिवेशनल स्पीकर्स को सुनते है।

इस शब्द को सुनकर जरूर आपके भी सोचा होगा की आखिर Keep it up meaning in Hindi क्या है तो आज हम आपको अपने लेख में इसके हिंदी अर्थ के बारे में तो बताएंगे और साथ में आपको इसके अर्थ को अच्छे से समझाने के लिए कुछ उदाहरण भी आपको बताऊंगा। 

Keep It Up Meaning In Hindi

आपको बता दे की इस शब्द का उपयोग दूसरों के लिए किया जाता है यानी की जब हम किसी व्यक्ति के कार्य को पसंद करते है और चाहते है की वह व्यक्ति अपने कार्य को करता रहे तब हम Keep it up शब्द का प्रयोग करते है।तो आज हम आज Keep it up meaning in Hindi के बारे में बात करेंगे।

इसका अर्थ होता है प्रोत्साहित करना या किसी का आत्मविश्वास बढ़ाना और इस शब्द का उपयोग ज्यादातर खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है और अक्सर इस शब्द को एक पॉजिटिव शब्द कहा जाता है जिस वजह से सामने वाला व्यक्ति भी पॉजिटिव होकर अपने कार्य को बेहतर तरीके से करता रहता है। 

Keep It Up का हिंदी अर्थ 

ऊपर मेने आपको Keep It Up Meaning In Hindi के बारे में बताया है किंतु कुछ लोगो का यह सवाल होता है की कीप इट अप का हिंदी में मीनिंग क्या होता है? तो इसको हम अगर अच्छे से समझे तो मैं आपको एक कहानी के रूप के इसके हिंदी को अर्थ को समझाने का प्रयास करता हूं जिसके जरिए आप इसके अर्थ को अच्छे से समझ जायेंगे। 

मानते है की कोई दो समूह किसी खेले को खेलते है और यह दोनो समूह जब आपस में एक दूसरे से जीतने का प्रयास करते है तब अंत में खिलाड़ी अच्छा खेल रहा होता है और उसको हिम्मत की जरूरत होती है तब उसके समूह के सदस्य उसकी हिम्मत बढ़ाने के लिए Keep it up कहते है। 

इससे आप समझ गए होंगे की Keep It Up शब्द कितना अच्छा और Powerful है और यह शब्द किसी व्यक्ति की हिम्मत बढ़ाने में भी काम आता है। 

Keep It Up शब्द के जैसे अन्य शब्द 

यह शब्द आपके अक्सर लोगो को बोलते हुए सुना होगा तो आपको यह भी लगता होगा की यह शब्द काफी पुराना हो चुका है तो अगर आप भी एक नए शब्द की तलाश में है जो की इसकी जगह पर बोला जा सके तो इसकी जगह पर बोले जाने वाले कुछ शब्द निम्नलिखित है – 

  • Keep doing the same
  • Just do the same
  • Keep doing it
  • Do as you have

इन शब्दों का भी अर्थ Keep it up meaning in Hindi के जैसा ही होता है तो अगर आपको भी Keep it up शब्द का प्रयोग नहीं करना है तब आप इन बताए गए शब्दो का प्रयोग कर सकते है। 

Keep It Up शब्द के विलोम शब्द 

आप इसके अर्थ के बार में तो समझ ही गए होंगे तो आपके मन में एक सवाल यह भी आया होगा की इसके विलोम शब्द कौन कौन से है तो आपको बता दूं की इसके निम्नलिखित विलोम शब्द है जो की कुछ इस प्रकार है –

  • Don’t continue it 
  • Leave it 
  • Don’t do it anymore
  • Give up 

Keep It Up के उदाहरण 

आपको Keep it up meaning in Hindi के बारे में तो अच्छे से समझ गए होंगे और इसके हिंदी अर्थ के बारे में भी आपको पता चल गया होगा तो अगर आप हुई इस शब्द का प्रयोग करना चाहते है तो आप कुछ सेंटेंस का प्रयोग कर सकते है जो की कुछ इस प्रकार है – 

  • You did it, keep it up ( इसका अर्थ यह है की आपने कर दिया है और इसको जारी रखो। 
  • Your performance was extraordinary, keep it up ( इसका अर्थ है की आपकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है आप आगे करते रहे )
  • You all are doing great, keep it up ( इसका अर्थ है की तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और आगे भी ऐसे ही करते रहो )
अंतिम शब्द: ( Keep It Up Meaning In Hindi )

दोस्तों, आज मेने आपको Vip Blogger के इस लेख में Keep It Up Meaning In Hindi के बारे में जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है और आपको इसके हिंदी अर्थ को समझाने की कोशिश की है और मैं यह आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप इसके अर्थ को समझ गए होंगे।

Leave a Comment