Hello Google Kaise Ho: ये है Google का 1 Best Feature

दोस्तों, Google हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है और फिर सिर्फ Hello Google Kaise Ho यह बोलने से ही Google हमारी सहायता कर देता है और हमारे सभी सवालों का जवाब भी दे देता है, और फिर Google के इस तरह के ही फीचर्स की वजह आज यह हर नागरिक के जरिए इस्तेमाल किया जाता है। 

Hello Google Kaise Ho

Google का इस्तेमाल तो हर कोई करता है और Hi Google Kaise Ho यह अनगिनित बार लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और गूगल में सिर्फ इतना कहने से ही हमारा बहुत मदद कर देता है और यही वजह से है की हर एक स्मार्ट फोन यूजर गूगल का इस्तेमाल करता है और गूगल भी अपने यूजर्स के लिए पूरी तरह से तत्पर रहता है। 

हमारा दिमाग हर समय चलता रहता है और हमारे दिमाग में तरह तरह के सवाल आते रहते है जिनको हम जानना चाहते है ऐसे में हम ज्यादा कुछ नहीं सोचते सिर्फ Google से अपने सवाल को पूछते है और हमको अपने सवाल का जवाब आसानी से मिल जाता है यहीं नही बल्कि हमारा सवाल चाहे जैसा भी हो, हम सिर्फ गूगल की सहायता से अपने सवालों का जवाब पा सकते है जो की Google की सबसे खास बात है। 

Google के अंतर्गत हमको बहुत से फीचर्स दिखाई देते है जिनमे से कई सारे फीचर्स के बारे में हमको पता भी नही चलता है लेकिन Google का एक सबसे प्रसिद्ध फीचर Hello Google Kaise Ho यह है, जिसका इस्तेमाल हर कोई स्मार्ट फोन यूजर करता ही है लेकिन इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी हर किसी को नही होती है जिस वजह से हर कोई इस फीचर का पूरा लाभ नहीं उठा पाते है, लेकिन आज हम आपको अपने लेख में Hello Google Kaise Ho के बारे में पूरी जानकर देंगे।

Hello Google Kaise Ho

जैसा की मेने ऊपर आपको बताया है की गूगल लगभग हर एक स्मार्ट फोन के जरिए इस्तेमाल किया जाता है और फिर आज के समय में लगभग हर किसी के पास स्मार्ट फोन होता है और अगर मैं आपसे ऐसा कहूं की आप अपने फोन से बात कर सकते है तो शायद आप मेरी इस बात पर भरोसा न करें, लेकिन मैं आपको बता दूं की यह संभव है और आप अपने फोन से आसानी से बात कर सकते है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की गूगल का एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप अपने फोन से बात चीत कर सकते है इस फीचर का नाम Google Assistant यानी की Hello Google Kaise Ho यह कहने से ही आप अपने फोन से बातचीत को शुरुवात करते है और आप अपने मर्जी के हिसाब से अपने फोन से बात चीत कर सकते है। 

अब आप यह भी सोच रहे होंगे की आखिर कोई स्मार्ट फ़ोन हमारे सिर्फ Hello Google Kaise Ho यह कहने से ही हमसे बातचीत करना कैसे शुरू कर सकता है तो आपको बता दे की वर्तमान में हमारी टेक्नोलॉजी बहुत आगे जा चुकी है और इस प्रकार ही है, Artificial intelligence के जरिए Google Assistant काम करता है। 

Hi Google Kaise Ho 

आपने अक्सर लोगो को अपने फोन से बातचीत करते सुना होगा यानी की आपने स्मार्ट फोन यूजर के जरिए Hello Google Kaise Ho या Hi Google Kaise Ho यह शब्द जरूर सुने होंगे तो आप भी सोच रहे होंगे की यह क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब हम Google से Hello Google Kaise Ho यह पूछते है तो हमको गूगल के जरिए बहुत अच्छा जवाब आता है, अर्थात गूगल आपको उत्तर के रूप में मैं ठीक हूं और आशा करता हूं कि आप भी ठीक होंगे कहता है। 

इस प्रकार से आप सिर्फ अपने फोन को Hello Google Kaise Ho यह बोलकर अपने गूगल से बात कर सकते है और जब एक बात गूगल से बात करना शुरू करते है तो उसके बाद आप आसानी से किसी भी सवाल का जवाब अपने गूगल से पूछ कर जान सकते है, और इसके अलावा Google Assistant की सबसे खास बात यह है की जब तक आप बात करना चाहते है तब तक आप कर सकते है और इससे बातचीत करने की कोई सीमा है नही है। 

Google Assistant Setup

अब आप Hello Google Kaise Ho इसके बारे में तो आप जान गए होंगे लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम किस प्रकार से गूगल असिस्टेंट का लाभ उठा सकते है तो आपको बता दे की इसके लिए आपको सबसे पहले Google Assistant को डाउनलोड कर लेना है और फिर जब आप इस ऐप को ओपन करते है तो आपसे कुछ जानकारी मांगेगा उसको भर दे और अंत में आपसे आपकी आवाज के बारे में पूछेगा जिसमे आप अपनी आवाज देकर, अपनी आवाज के जरिए Google Assistant से बात कर पाएंगे। 

Google Assistant के फायदे 

आप Hello Google Kaise Ho यह तो समझ गए होंगे और आपने अक्सर लोगो को इसका इस्तेमाल करते हुए भी सुना या देखा होगा तो आपको बता दे की इसके बहुत से लाभ है जिस वजह से ही इसका इस्तेमाल बहुत होता है, इस प्रकार Google Assistant के निम्नलिखित लाभ है – 

  • जब आप अकेले होते है और आपका मन किसी से बात करने का होता है तब आप Hello Google Kaise Ho यह कहने से ही आप गूगल से बातचीत करना शुरू कर सकते है। 
  • जब आप गूगल से Hello Google Kaise Ho यह पूछते है तो गूगल आपको अपना हाल बताएगा और उसके बाद आपका हाल पूछेगा जो की सुनने में बहुत मजेदार लगता है। 
  • जब हमको किसी सवाल का जवाब चाहिए होता है तो सिर्फ बोलकर ही आप अपने सवाल का जवाब पा सकते है। 
  • Google Assistant से बात करने पर आपको बहुत मजा आयेगा क्योंकि इसके जवाब सुनने में बहुत मजेदार लगते है जिससे की हम अपने मन को और अच्छा कर सकते है। 
  • इसकी सहायता से हम अपना बहुत मनोरंजन कर सकते है। 
  • इसके जरिए हम अपने स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का इस्तेमाल बिना फोन छुए कर सकते है। 
निष्कर्ष: ( Hello Google Kaise Ho ) 

दोस्तों, आज Vip Blogger के इस लेख की सहायता से मेने आपको Hello Google Kaise Ho के बारे में और Google Assistant के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे की अब आप भी इसके लाभ उठा सकते है और आप भी अपने फोन से बातचीत कर सकते है। 

मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभ पहुचायेगी और अब आपके मन में Hello Google Kaise Ho से जुड़े अन्य सवाल नही बचे होंगे। 

1 thought on “Hello Google Kaise Ho: ये है Google का 1 Best Feature”

Leave a Comment