कई बार आपके मन में God Bless You Meaning In Hindi क्या होती है यह सवाल जरूर आया होगा क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग इंग्लिश भाषा का उपयोग करते है उसी प्रकार से यह भी एक इंग्लिश का शब्द है।

दोस्तों, आज कल के इस बदलते समय में न सिर्फ हम लोग बल्कि हमारी भाषा में भी फर्क आया है और आज के समय में ज्यादातर लोग इंग्लिश भाषा का प्रयोग कर रहे है जिससे की वह एक समझदार व्यक्ति लगे और फिर हर जगह पर इंग्लिश भाषा को महत्व दिया भी जाता है।
अगर आप भी सोच रहे है की God bless you Meaning In Hindi क्या है तो आज हम आपको Vipblogger के लेख में इसकी जानकारी देने जा रहे है और आपको इसका संपूर्ण अर्थ समझाने की कोशिश भी करेंगे।
Contents
God Bless You Meaning In Hindi
आपको यह तो पता ही होगा की यह एक इंग्लिश शब्द है और आपको हम बता दे की इसका हिंदी अर्थ “भगवान आपका भला करे” होता है। इस शब्द का उपयोग वर्तमान में बहुत होने लगा है क्योंकि आज कल हर जगह इंग्लिश वातावरण हो रहा है जिस वजह से ज्यादातर लोग इंग्लिश में बोलते है और इंग्लिश में ही बोलने का प्रयास भी करते है।
God Bless You Meaning In Hindi के अन्य अर्थ
आपको बता दे की इस शब्द का कोई एक अर्थ नही है बल्कि इसके कई सारे अर्थ है जो की आपको जरूर जानने चाहिए ये अर्थ निम्नलिखित है –
- भगवान आपको आशीर्वाद दे।
- भगवान आपका भला करे।
- भगवान आप पर कृपा बनाए रखे।
Examples Of God Bless You
आपको ऊपर मेने God Bless You Meaning In Hindi के बारे में तो बता दिया किंतु अगर आपको और अच्छे से जानना है तो मैं आपको कुछ उदाहरण बताता हूं जिसके जरिए आप इसका अर्थ अच्छे से समझ जायेंगे, ये उदाहरण निम्नलिखित है –
- God Bless You My Child इसका अर्थ है की भगवान आपका भला करें, मेरे बच्चे।
- May God Bless You इसका अर्थ है की भगवान करे आपका भला हो।
- God Bless You Both इसका अर्थ है की भगवान आप दोनो का भला करे।
- Wish That God Bless You Always इसका अर्थ है की मेरी कामना है की भगवान आप पर हमेशा कृपा बनाए रखे।
- God Bless You And Your Family इसका अर्थ है की भगवान आपका और आपके परिवार का भला करे।
- God Bless You All इसका अर्थ है की भगवान आप सभी पर कृपा बनाए रखे।
- May God Bless You With A Long Life इसका अर्थ है की भगवान आपको लंबा जीवन दे।
- I Just Want To Say, Thank You and God Bless You All इसका अर्थ है की मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं की धन्यवाद, भगवान आपका भला करे।
Mahadev god bless you meaning in hindi
अगर कोई व्यक्ति आपको Mahadev god bless You कहता है तो इसका अर्थ है की वह आपका शुभचिंतक है और इसका अर्थ यह है की “महादेव आप पर कृपा बनाए रखे”।
May god bless you with all the happiness and success meaning in Hindi
अगर कोई व्यक्ति आपसे May god bless you with all the happiness and success ऐसा कहता है तो आपको बता दे की इसका हिंदी अर्थ है की “ईश्वर आपको सारी खुशियां और सफलता प्रदान करे”।
Happy birthday God bless you Meaning in Hindi
आपने अक्सर यह देखा होगा की जब भी आपका या किसी का जन्मदिन होता है तब सभी लोग जन्मदिन की शुभकामनाओं के रूप में Happy birthday God bless you कहते है, जिसका हिंदी अर्थ होता है की “जन्मदिन मुबारक भगवान तुम्हे आशीर्वाद दे”।
God bless you Ka reply Kya de
अगर कोई व्यक्ति आपको God Bless You कहता है तो आपको उसको कुछ Reply अवश्य देना होता है और इसके रिप्लाई के लिए आप Thank You, You too या Peace be with you जैसे शब्दों का उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष: ( God Bless You Meaning In Hindi )
दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख की सहायता से आपको God bless you का हिंदी अर्थ बताया है जिससे आपको इसका मतलब और इससे जुड़ी अन्य जानकारी मिल गई होगी, और अब आपको अन्य प्लेटफार्म यानी की Google या YouTube में इससे जुड़ी जानकारी नहीं ढूढनी पड़ेगी।
आज के समय में ज्यादातर लोग इंग्लिश शब्दो का उपयोग करते है जिसमे से God Bless You का उपयोग भी किया जाता है और इसी वजह से बहुत से लोगों के मन में God Bless You Meaning In Hindi क्या होती है यह सवाल रहता है इसीलिए आज Vip Blogger की इस पोस्ट पर हमने आपको इसका अर्थ समझाने का प्रयास किया है।