Folder Kya Hota Hai: जाने Folder के आइकॉन को Change करना

दोस्तों, कई सारे लोग है जिसका सवाल होता है को Folder Kya Hota Hai तो उनको बता दूं की अगर आप एक Computer के छात्र है या आपको कम्प्यूटर चलाना पसंद है तो आपको Folder Kya Hota Hai और Folder Kaise Banate Hai इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। 

Folder Kya Hota Hai

वैसे भी आज के इस बदलते युग में हमारा भारत देश भी समस्त दुनिया में Technology के क्षेत्र में अपनी जगह बनाता जा रहा है और देखते देखते भारत के पास भी अच्छी Technology हो गई है। 

वर्तमान की अगर हम बात करे तो भारत में इंटरनेट सबसे सस्ता है और फिर भारत में ज्यादातर लोग Internet का लाभ भी उठा रहे है और फिर इंटरनेट की सहायता से हम सभी को बहुत से लाभ होते है और आज के समय में Internet हम सभी की एक जरूरत बन गया है। 

इस वजह से ही कई सारे लोग है जो की Computer का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद है तो अगर आप भी Computer का इस्तेमाल करते है और आपको भी Folder Kya Hota Hai यह जानना है तो आज हम आपको अपने लेख में इससे जुड़ी हर एक जानकारी आपके साथ सांझा करेंगे जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे। 

Folder Kya Hota Hai ?

आपको बता दे की Folder एक ऐसी सुविधा है जिसकी सहायता से हम किसी भी फाइल या डाटा को Folder के अंदर सुरक्षित रख सकते है और उसको जरूरत पड़ने पर आसानी से ढूंढ़ भी सकते है। 

अगर हम आसान भाषा की बात करें तो हम यह कह सकते है की Folder एक सूटकेस की तरह होता है जिसके अंदर हम कुछ भी रख सकते है और वह बिलकुल सुरक्षित होता है, उसी प्रकार से हम किसी Folder में भी कोई डाटा रख सकते है और उसको सुरक्षित कर सकते है। 

Folder Kyu Banate Hai ?

आपने अक्सर यह तो सुना होगा की फोल्डर बना लो आसानी रहेगी और ऐसे ही सुनते सुनते आप भी फोल्डर बनाने की सोच लेते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की Folder kyu banate hai अगर नही तो आपको बता दे की Folder बनाने का सबसे अच्छा फायदा यह होता है की इससे आप उस फोल्डर के अंदर के डाटा को सुरक्षित रख पाएंगे और उस डाटा को आसानी से ढूंढ़ पाएंगे। 

जब आप कोई फोल्डर बनाते है तो उसके नेम को भी बदल सकते है जिसके जरिए आपको सिर्फ उस फोल्डर के नेम को सर्च करना है और आप आसानी से उस फोल्डर के डाटा का इस्तेमाल कर सकते है, इससे आपका बहुत समय बचेगा। 

Folder Banate Kaise Hai ?

आपको यह तो समझ आ गया होगा की Folder Kya Hota Hai लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की कोई Folder बनाते कैसे है तो आपको भी अगर कोई folder बनाना है तो उसके लिए कुछ चरणों को पूरा करना होगा जो की निम्नलिखित है –

  • सर्वप्रथम आपको अपनी डेस्कटॉप स्क्रीन पर जाना है। 
  • अब आपको किसी खाली स्थान यानी की जहां पर कोई भी आइकॉन न हो वहां पर Mouse कर्सर ले जाना है। 
  • अब आपको Mouse की Right Button दवानी है। 
  • अब आपके सामने कई सारे विकल्प खुल जायेंगे। 
  • इनमे से आपको New पर जाना है। 
  • अब आपको Folder के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपका Folder बन गया होगा जो की आपकी Desktop Screen पर दिखने लग जायेगा। 

Folder Rename Kaise Karte Hai ?

अब आप Folder Kya Hota Hai और Folder Kaise Banate Hai यह तो सीख गए होंगे लेकिन अब आपको अपने मर्जी का कोई नाम किसी फोल्डर में देना है तो आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा, जो की निम्नलिखित है – 

  • सर्वप्रथम आपको जिस फोल्डर का नाम बदलना है उस पर अपना Mouse कर्सर ले जाए। 
  • अब आपको mouse की राइट बटन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने Rename का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • अब आपको जो नाम देना है वो भर दे। 
  • अब आपको Rename पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके फोल्डर का नाम बदल गया होगा। 

Folder Delete Kaise Kare ?

अगर आपको कोई भी फोल्डर डिलीट करना हो तो सबसे पहले आपको उस फोल्डर की जांच कर लेनी चाहिए की उसमे की जरूरी फाइल न हो और फिर आपको जो फोल्डर डिलीट करना है उसको सिलेक्ट कर लीजिए और कीबोर्ड की Delete बटन पर क्लिक कर दीजिए, आपको फोल्डर गायब हो जायेगा। 

इसके अलावा अगर आपको माउस की सहायता से कोई फोल्डर डिलीट करना है तो आपको फोल्डर को सिलेक्ट करना है और माउस की राइट बटन पर क्लिक करना है अब आपको डिलीट का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर आपका Folder डिलीट हो जायेगा। 

Sub Folder Kya Hota Hai ?

आप Folder Kya Hota Hai यह तो जान गए होंगे लेकिन कई सारे लोगो का यह भी सवाल है की Sub Folder Kya Hota hai क्योंकि यह बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसके कई सारे फायदे भी होते है तो अगर आपको भी जानना है की Sub Folder kya hota hai तो आपको बता दूं की यह Folder के अंदर ही बनाया जाता है। 

यानी की अगर आपको किसी फोल्डर के अंदर अन्य फोल्डर बनाने हो तो आप जो भी फोल्डर किसी फोल्डर के अंदर बनाते है तो उसको sub Folder कहते है अगर हम आसान भाषा में समझे तो किसी सूटकेस में कोई अन्य सूटकेस रख दे तो उसको ही हम Sub Folder कहते है। 

Sub Folder Kaise Banate Hai ?

अब आपके मन में यह सवाल भी आ रहा होगा की Sub Folder Kaise बनाते है तो आपको बता दे की इसके लिए आपको किसी चरणों को पूरा करना होगा जो की निम्नलिखित है – 

  • सर्वप्रथम आपको किसी Folder का चयन करना है जिसके अंदर आपको Sub Folder बनाना हो। 
  • अब आपको Folder को ओपन करना है। 
  • अब आपको किसी खाली स्थान जहां पर कोई फाइल न जो वहां पर Mouse कर्सर ले जाना है। 
  • अब आपको Mouse की राइट बटन पर click करना है। 
  • अब आपके सामने New का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको Folder का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करे।
  • अब आपका Sub Folder तैयार हो गया होगा और आपके Folder के अंदर ही वह आपको दिख जायेगा, जिसके अंदर आप कोई अन्य फाइल या डाटा रख सकते है। 
Folder Ke Icon को कैसे बदले ?

आप Folder Kya Hota Hai और इससे जुड़ी अन्य जानकारी तो जान चुके होंगे लेकिन अगर आपको किसी Folder को और अच्छे से बनाना हैं यानी की आपको किसी फोल्डर के आइकॉन को बदलना है तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि सिर्फ और सिर्फ आपको जिस फोल्डर के आइकॉन को बदलना है उसको माउस के राइट बटन से सिलेक्ट करे और उसमे प्रॉपर्टी पर जाते और कस्टमाइजेशन पर क्लिक करे। 

अब आपको Change icon का विकल्प दिख जायेगा जिसके अंदर आपको कई तरह तरह के आइकॉन देखने को मिल जायेंगे जिनमे जो भी आपको पसंद है उसको सिलेक्ट करे और अप्लाई कर दे आपके Folder का icon चेंज हो जायेगा। 

और अगर आपको जो icon देखने को मिलते है वह नही पसंद आ रहे है तो आप अपने मन पसन्द icon को डाउनलोड करके भी अपने फोल्डर के आइकॉन में लगा सकते है। 

निष्कर्ष: ( Folder Kya Hota Hai ) 

दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख की सहायता से Folder Kya Hota Hai और इससे जुड़ी कई सारी जानकारी आपके साथ सांझा की है जिसकी सहायता से आप फोल्डर के बारे में अच्छे से जान गए होंगे। 

मैं आशा करता हूं की जिस सवाल का जवाब आप Google की सहायता से ढूंढ रहे थे वह आपको Vip Blogger की इस पोस्ट में देखने को मिल गया होगा और आपके सारे सवाल भी समाप्त हो गए होंगे। 

Leave a Comment